हॉलिवुड एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप द्वारा हाल में डोनाल्ड ट्रंप कि की गई आलोचना का समर्थन करने के चक्कर में सोनम कपूर को ट्विटर यूजर्स की लताड़ का सामना करना पड़ा। सोनम ने मेरिन के समर्थन में ट्वीट किया। इस ट्वीट में सोनम ईश्वर का धन्वाद कर रही थी कि भारत में ट्रंप के मुकाबले में ज्यादा बेहतर राजनेता है। इंग्लिश में लिखे गए इस ट्वीट में सोनम ने इंडिया के स्पेलिंग में पहला अक्षर आई को कैपिटल लिखने की जगह स्मॉल लिख दिया। इसके बात कई यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने ट्विटर पर ही सोनम को निशाने पर ले लिया।
इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड हासिल करते हुए हॉलीवु अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने डोनाल्ड ट्रंप की विभाजनकारी भाषणबाजी की कड़ी आलोचना की और उन्हें एक ऐसा दबंग बताया, जो दूसरों को प्रताड़ित करता है। इसके जवाब में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें ‘हिलेरी प्रेमी’ बताकर खारिज कर दिया। वरिष्ठ अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने गोल्डन ग्लोब्स समारोह में सेसिल बी डीमिले अवॉर्ड स्वीकार करते हुए मंच से जोरदार भाषण दिया। तीन बार ऑस्कर जीत चुकीं स्ट्रीप ने अपने इस भाषण में ट्रंप का नाम तो नहीं लिया लेकिन ताकतवर लोगों द्वारा ‘दूसरों को प्रताड़ित करने के लिए’ पद का इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी।
Okay india isn't in such a bad way… this person is a joker… at least our leader has a semblance of intelligence. ?? https://t.co/6FXVxKnT7m
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 9, 2017
स्ट्रीप ने कहा, ‘हम सब कौन हैं और हॉलीवुड क्या है? यह एक ऐसी जगह है, जहां अन्य जगहों से लोग आए हैं।’ हॉलीवुड की समृद्ध विविधता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, ‘एमी एडम्स इटली में जन्मीं, नताली पोर्टमैन का जन्म यरूशलम में हुआ। इनके जन्म प्रमाण पत्र कहां हैं? देव पटेल का जन्म केन्या में हुआ, पालन-पोषण लंदन में हुआ और यहां वह तसमानिया में पले-बढ़े भारतीय की भूमिका निभा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘हॉलीवुड बाहरी और विदेशी लोगों से भरा पड़ा है और यदि आप हम सबको बाहर निकाल देते हैं तो आपके पास फुटबॉल और मिक्स्ड मार्शल आर्ट के अलावा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा और ये दोनों ही कला नहीं हैं।’.
, First thing first, keep "I" as capital in India. Secondly. It's not semblance. Modi ji has real charisma.
— Raviteja (@blue__capricorn) January 9, 2017
https://twitter.com/Deepu_sisodia/status/818542651767214084
https://twitter.com/VivekMittalSlg/status/818532932763598848
https://twitter.com/joymazumdar007/status/818482518898962435
