पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के भारत में कंसर्ट को लेकर कुछ बॉलीवुड सितारें आपस में ही भिड़े हुए हैं। सोनाक्षी सिन्हा और अरमान मलिक के बीच ट्विटर पर अच्छी-खासी बहस हुई थी। इसके अलावा कैलाश खेर ने भी कंसर्ट में किसी गायक की जगह अभिनेत्री को लिए जाने पर आपत्ति जताई थी। बाद में ट्विटर पर सोनाक्षी ने साफ किया कि वह बीबर के कंसर्ट में परफॉर्म नहीं करने वाली हैं। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें अप्रोच किया गया था, मगर उन्‍होंने ऑफर कबूला नहीं। इसके एक दिन बाद गायिका सोना महापात्रा ने सोनाक्षी का नाम लेते हुए ट्विटर पर हमला बोला, एक स्‍क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्‍होंने कहा कि सोनाक्षी ने उन्‍हें ब्‍लॉक कर दिया है और कहा कि उन्‍हें खुशी है कि उन्‍होंने कभी ऐसी ‘प्रतिभा की पोटली’ को फॉलो नहीं किया। अब सोनाक्षी के भाई लव शर्मा ने मलिक बंधुओं पर एक फेसबुक पोस्‍ट में निशाना साधा है। हालांकि अरमान मलिक ने बिना देर किए फेसबुक पर ही लव को जवाब भी दे डाला।

लव सिन्‍हा ने फेसबुक पर लिखा:

“एक अभिनेता जो गाता है, वह किसी सिंगर की नौकरी खाने की कोशिश नहीं कर रहा। ये कहना ऐसा ही है जैसे मैं किसी फोटोग्राफर का असाइनमेंट चुरा रहा हूं क्‍योंकि मुझे तस्‍वीरें लेना पसंद हैं या मैं निर्देशन करने जा रहा हूं क्‍योंकि मुझे फिल्‍म मेकिंग कर समझ है। शायद दोनों भाई (मलिक बंधु) जो सोचते हैं कि वे दूसरों की आलोचना कर सकते हैं, उन्‍हें ये सोचना चाहिए कि वे कैसे परफॉर्म करते हैं (कुछ सिंगर बहुत अच्‍छे परफॉर्मर हैं) जब वे म्‍यूजिक वीडियो में अपनी ‘एक्टिंग’ स्किल्‍स दिखाने की कोशिश करते हैं या स्‍टेज पर डांस करते हैं। अगर आप एक्‍टर्स को गाने नहीं देना चाहते तो ठीक है, कुछ अच्‍छा नहीं गाते हैं मगर फिर रेडियो से जुड़े रहिए क्‍योंकि मेरी आंखें बुरे एक्‍ट्रेस को एक दूसरे को इमोशनल करते नहीं देख सकती। मैं बात कर रहा हूं संगीत के स्‍वयंभू अभिभावक अमाल और अरमान मलिक की। क्‍या इन दोनों की मजाल है कि वे बच्‍चन या सलमान खान पर सवाल उठाएं?…”

अरमान मलिक का जवाब:

”लोग सोचते हैं कि अमाल मलिक और मेरा मुंह स्‍मार्ट है। जी हां, हमारा मुंह स्‍मार्ट है और हम सच बोलते हैं। मेरे भाई और मैंने कभी नहीं परवाह की कि ‘लोग हमारे बारे में क्‍या सोचते हैं।’ मैंने सोनाक्षी सिन्‍हा को निशाना बनाते हुए कोई प्‍वॉइंट नहीं उठाया था। सलमान भाई मेरे मेंटर ने भी गाना गया है। मैंने बच्‍चन साहब के साथ भूतनाथ में डुएट गाया। फिल्‍मों में गाना कूल है और मुझे इससे कोई शिकायत नहीं लेकिन अंतर्राष्‍ट्रीय कंसर्ट में एक्‍टर्स का गाना?? .. नहीं ये इंडस्‍ट्री में हमारे जैसे सिंगर/परफॉर्मर्स के लिए ठीक नहीं है।…”