सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम केवल बॉलीवुड में ही मशहूर नहीं है बल्कि दुनिया में भी उनके बहुत से फैन्स हैं। अमिताभ बच्चन के एक फैन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी हैं जो कि कई बार उनकी प्रशंसा कर चुके हैं। पुराने दिनों को याद करते हुए सचिन ने एक घटना बताई जिसमें वे अपने बेटे अर्जुन के कारण अमिताभ बच्चन के सामने काफी शर्मिंदा हो गए थे। 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का 75वां जन्मदिन था। एक इंटरव्यू के दौरान बिग बी के जन्मदिन के अवसर पर पुराने दिनों को याद करते हुए सचिन ने बताया कि ये उन दिनों की बात है जब अर्जुन केवल डेढ़ साल के थे।
सचिन ने बताया अमिताभ बच्चन और मैं एक कमर्शियल शूटिंग कर रहे थे और अर्जुन हमारी गोद मे बैठे हुए थे। अर्जुन संतरा खा रहा था और जैसे ही अर्जुन का संतरा खत्म हुआ उन्होंने अमिताभ जी के कुर्ते से हाथ पोंछ दिए। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। उस समय मैं काफी शर्मिंदा हुआ था। क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन ने अमिताभ बच्चन के अभिनय की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं बहुत छोटा था जब मैं केवल अमिताभ जी की फिल्म केवल उन्हें देखने लिए सिनेमा हॉल में जाता था। मुझे सबसे ज्यादा उनका एक्शन पार्ट पसंद है।
इसके बाद सचिन ने कहा कि जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं आपकी कला पर असर पड़ने लगता है लेकिन अमित जी हर प्रकार के अभिनय को आज भी बखूबी निभाते हैं, फिर वो चाहे इमोशनल, गुस्से, ट्रैजिक या रोमांटिंक रोल हो। हाल ही में सचिन ने अमिताभ के जन्मदिन पर ट्वीट किया था “हैप्पी बर्थडे अमित जी, मैं आपकी फिल्मे देखते हुए ही बड़ा हुआ हूं जो कि अभी भी जारी है, आपकी उर्जा और उत्साह हमें प्रेरणा देते हैं, हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं।”