पंजाब नेशनल बैंक का 1100 करोड़ से ज्यादा का लोन न चुकाने के आरोपी नीरव मोदी देश से फरार हो चुके हैं। नीरव के ‘किस्से’ अभी सही से उजागर भी नहीं हुए थे कि ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया। रोटोमैक कंपनी पर बैंकों के 800 करोड़ से ज्यादा की रकम न चुकाने का आरोप है। कंपनी के एमडी विक्रम कोठारी से सोमवार को पूछताछ हुई। सीबीआई और ईडी ने इस मामले में छापेमारी और पूछताछ की है। रोटोमैक कंपनी के पेन किसी जमाने में बहुत मशहूर हुआ करते थे। इसका टैगलाइन था- लिखते लिखते लव हो जाए। रविवार को ऐसी खबरें आईं कि रोटोमैक कंपनी के कोठारी भी नीरव की तरह देश छोड़कर फरार हो चुके हैं। हालांकि, कोठारी ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी कि वह कानपुर में ही हैं। इसके बाद, रोटोमैक को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई तरह के जोक्स और मीम्स वायरल हो गए। इन जोक्स में कंपनी से लेकर मोदी सरकार तक पर निशाना साधा गया है। बता दें कि नीरव के अमेरिका भागने के बाद टि्वटर पर ‘फाइंडिंग नीमो’ ट्रेंड करने लगा था। इस हैशटैग के साथ लोगों ने कई मजेदार जोक्स शेयर किए थे।
सोशल मीडिया पर रोटोमैक कंपनी पर तंज कसने वालों में मशहूर कवि और राजनेता कुमार विश्वास भी थे। कुमार विश्वास ने ट्विटर ने लिखा, ‘मैं तीन दशक से लिख रहा हूँ ,लिखते-लिखते कम्बख़्त आज तक एक करोड़ का Rotomac नहीं हुआ।सेठ जी को बिना एक पंक्ति लिखे ,आठ सौ करोड़ का Rotomac हो गया? इतना लिखा हमने और माल सेठ जी ले उड़े? ये हमारे साथ ही क्यूँ होता है जी?’ कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने लिखा, ‘मैंने किंगफिशर एयरलाइन्स से यात्राएं की हैं, बचपन से रोटोमैक का पेन यूज किया है। अब जाओ और जाकर मौजूदा सरकार बचाने के लिए मुझसे बहस करो। अभिषेक ने लिखा, ‘ Rotomac tag line :- लिखते लिखते थक जाएं! Rotomac new tag line:-थक जाओगे, पैसा ना पाओगे!!’ वहीं, यूजर योगेश यदुवंशी लिखते हैं, ‘ अब तो #पेन वाला भी भाग गया अब क्या खाक पढेंगे #पकौड़ा_बेचो !! रवि आनंद ने लिखा, ‘सब बैंकों ने #RotomacPens के पेन रस्सी से और चेन से बाँध रखे हैं, इसी पेन से #NIRAVMODI ने साइन किया था जी, अब #VIKRAMKOTHARI rotomac pens का मालिक भी देश छोड़ के भागा।’ हरीश मिश्रा लिखते हैं, ‘लोग पेन उधार लेकर भागते है इधर पेन वाला उधार लेकर भाग गया !’ शरीक का ट्वीट है, ‘Rotomac वाला 5000 करोड़ लेकर गायब है, अब समझ आया बैंक वाले पेन बांधकर क्यों रखते हैं।’ वहीं, शरद यादव ने लिखा, ‘लिखते-लिखते लूट हो जाए:- रोटोमैक।’


सब बैंकों ने #RotomacPens के पेन रस्सी से और चेन से बाँध रखे हैं, इसी पेन से #NIRAVMODI ने साइन किया था जी, अब #VIKRAMKOTHARI rotomac pens का मालिक भी देश छोड़ के भागा।@Saaf_Baat
— Ravi Anand (@IchbinRaviAnand) February 18, 2018
गुमनामी की जिंदगी जीना चाहता हूँ….
बस एक बार
लोन पास हो जाए….#NiravModi #PNBScam #Rotomac #VijayMallya #RBI
— TheNikhil (@vermanikhilv) February 19, 2018
हम पैन को तो बांध के रखते हैं पर पैन वाले को नहीं ~भारतीय बैंक#RotomacScam #Rotomac #5000crore
— अनुराग कुन्तल (@Anuragkuntal) February 18, 2018
लोग पेन उधार लेकर भागते है इधर पेन वाला उधार लेकर भाग गया !!! #Rotomac #VikramKothari
— Harrish Mishrra (@HarrishMishrra) February 19, 2018
Rotomac tag line :- लिखते लिखते थक जाएं!
Rotomac new tag line :- थक जाओगे, पैसा ना पाओगे!!
— Abhishek Sharma (@abhishek_sh78) February 19, 2018
लिखते लिखते love हो जाए
Economy पूरी शव हो जाए #RotomacScam #RotomacPens— Sankalp Rastogi (@sank4LpR) February 18, 2018

