मथुरा के जवाहर बाग में जमीन से कब्जा हटवाने गई पुलिस और लोगों के बीच हुई हिंसा के बाद एसपी सहित 24 लोगों की जान चली गई। स्‍थानीय सांसद हेमा मालिनी मामले पर कोई प्रतिक्रिया देने से पहले टि्वटर पर अपनी आने वाली फिल्‍म की शूटिंग से जुड़ीं फोटोज शेयर करती नजर आईं। इसके बाद, न केवल विपक्षी नेता, बल्‍क‍ि सोशल मीडिया ने हेमा पर जमकर निशाना साधा। बाद में हेमा को सफाई देनी पड़ी। उन्‍होंने ट्वीट करके कहा, ‘मैं बहुत संवेदनशील शख्‍स हूं। मुझे मथुरा में हुई हिंसा से काफी पीड़ा हुई है। लेकिन यूपी की कानून व्‍यवस्‍था अहम मुद्दा है। मैं तो आऊँगी ही मगर मेरी उपस्थिति से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि मथुरा/उ. प्र में कानून व्यवस्था की उपस्थिति।’

READ ALSO: मथुरा हिंसा पर बोलने से पहले सांसद हेमा मालिनी ने ट्वीट किए अपनी शूटिंग के फोटोज, फिर डिलीट किए

मथुरा हिंसा: मारे गए SP के लिए CM ने किया मुआवजे का एलान, मां ने कहा- 20 लाख मैं देती हूं, मेरा बेटा ला दो

शूटिंग के ये फोटोज डालने के बाद किए थे डिलीट

सोशल मीडिया ने ऐसे साधा हेमा पर निशाना