लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्‍ट्राइक पर में कई आतंकी मार गिराए गए हैं। गुरुवार को डीजीएमओ रणबीर सिंह ने जैसे ही यह जानकारी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दी, सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉप ट्रेंड्स में आ गए। सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की खूब तारीफ हो रही है, मगर इसका क्रेडिट नरेंद्र मोदी को दिया जा रहा है। यूजर्स के एक बड़े धड़े ने प्रधानमंत्री को शुक्रिया कहते हुए लिखा है कि अब उन्‍होंने ’56 इंच का सीना’ दिखाया है। प्रधानमंत्री मोदी के नाम का इस्‍तेमाल कर चुटीले ट्वीट करने वालों ने पाकिस्‍तान के लिए मजेदार रचनाएं लिखी हैं। एक यूजर ने लिखा है ‘चीते की चाल,बाज़ की नज़र, सेना की बहादुरी और मोदी के इरादों पर कभी सन्देह नही करते!’ एक अन्‍य यूजर लिखते हैं – ‘राहिल शरीफ और नवाज शरीफ अब समझ गये होंगे इस बार उनका पाला बड़े बदमाश आदमी से पड़ा है।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘पाकिस्तानी गाना गा रहे होंगे, कर दिया मुश्किल जीना, 56 इंच का सीना’ मनोज सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ‘देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री ने जो देश से कहा वो किया।आज पुरे देश का सिर सम्मान से ऊपर हो गया। कोटि कोटि बधाई।’

एलओसी को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई है अहम बैठक, देखें वीडियो

गुरुवार को डीजीएमओ ने बताया कि सभी आतंकी भारत में घुसपैठ करने के लिए एलओसी पर इकट्ठा हुए थे। उन्‍होंने कहा- ‘हमने पाकिस्तान या पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आतंकियों को गिरफ्तार भी किया है जिन्होंने हमें बताया कि उन्हें पाकिस्तान में प्रशिक्षण मिला था। कल पक्की जानकारी मिलने पर कि कुछ आतंकवादी नियंत्रण रेखा पर इकट्ठे हुए थे ताकि वो जम्मू-कश्मीर या भारत के महत्वपूर्ण शहरों पर हमला कर सकें। हमने उन आतंकियों के लॉन्च पैड पर सर्जिकल हमला किया और कई आतंकियों को मार गिराया।’

READ ALSO: भारतीय सेना की सर्जिकल स्‍ट्राइक पर सोशल मीडिया गदगद, लोगों ने कहा- इंडियन आर्मी बेमिसाल

18 सितंबर को उरी में आर्मी कैंप पर हमले के बाद पीएम ने कहा था, ”हम इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और देश को भरोसा दिलाते हैं कि इस हमले के पीछे जो भी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। देश शहीदों की सेवा को हमेशा याद रखेगा। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”

READ ALSO: सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद सेना हाइ अलर्ट पर, BSF ने पंजाब में खाली कराए पाक बॉर्डर से सटे गांव

देखिए, ट्विटर पर कैसे हो रही है पीएम की तारीफ:

https://twitter.com/vivekshettym/status/781430632673083392

READ ALSO: पाकिस्तान ने कही LOC पर फायरिंग में सैनिकों के मरने की बात, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो देंगे करारा जवाब

READ ALSO: सोशल मीडिया पर पाकिस्‍तानी यूजर्स के ये दावे पढ़‍िए, लोटपोट हो जाएंगे