अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत में रहेंगे। ट्रंप के भारत दौरे से पहले तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ट्रंप अपने भारत प्रवास के दौरान अहमदाबाद के मोटेरा में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। वह इसी स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप नाम के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। डोनल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर सोशल मीडिया में भी लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ट्रंप के आगरा जाने के प्लान पर चुटकी ले रहे हैं तो कुछ अहमदाबाद में उनके स्वागत के लिए झुग्गियों के सामने दीवार खड़े कर देने को लेकर आपत्ति दर्ज करा रहे हैं।

दरअसल अहमदाबाद में ट्रंप के कार्यक्रम स्थल के रास्ते में पड़ने वाली झुग्गियों को ढंकने के लिए लंबी दीवार बना दी गई है। साथ ही अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन (एएमसी) ने मोटेरा एरिया की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को हटाने के लिए नोटिस भेजा है। उन्हें सात दिन में जगह को खाली करने के लिए कहा गया है।

आरोप है कि ट्रंप को झुग्गियों की बदसूरती ना नजर आए इसके लिए दीवार भी बनाई जा रही है। जिस पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।

 

भारत प्रवास के दौरान अमेरिकी प्रेसीडेंट का ताजमहल का दीदार करने का भी प्लान है। इसके लिए भी तैयारियां जोरो पर हैं। ट्रंप के ताजमहल दौरे को लेकर कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि हिंदू हृदय सम्राट डोनल्ड ट्रंप को मुल्लों का बनाया ताजमहल दिखाएंगे क्या?

झुग्गियों को ढंकने के लिए अहमदाबाद में जो दीवार बनाई गई है उसकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक शख्स दीवार पर पेशाब करता दिख रहा है। लोग तस्वीर शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि ये है असली भारतीय। कुछ ने लिखा कि इस शख्स ने तो ट्रंप के आने से पहले ही उद्घाटन कर दिया।