अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत में रहेंगे। ट्रंप के भारत दौरे से पहले तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ट्रंप अपने भारत प्रवास के दौरान अहमदाबाद के मोटेरा में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। वह इसी स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप नाम के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। डोनल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर सोशल मीडिया में भी लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ट्रंप के आगरा जाने के प्लान पर चुटकी ले रहे हैं तो कुछ अहमदाबाद में उनके स्वागत के लिए झुग्गियों के सामने दीवार खड़े कर देने को लेकर आपत्ति दर्ज करा रहे हैं।
दरअसल अहमदाबाद में ट्रंप के कार्यक्रम स्थल के रास्ते में पड़ने वाली झुग्गियों को ढंकने के लिए लंबी दीवार बना दी गई है। साथ ही अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन (एएमसी) ने मोटेरा एरिया की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को हटाने के लिए नोटिस भेजा है। उन्हें सात दिन में जगह को खाली करने के लिए कहा गया है।
आरोप है कि ट्रंप को झुग्गियों की बदसूरती ना नजर आए इसके लिए दीवार भी बनाई जा रही है। जिस पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।
कभी सोचा है कि अगर वो झुगी झोपडी वाले ट्रंप के आते ही दीवारों पर चढ़ कर बैठ गए तो?
— SHILPI SINGH (@ShilpiSinghINC) February 18, 2020
क्या यही है विकास का गुजरात मॉडल?ट्रंप की ३घंटे की गुजरात यात्रा के लिए खर्च होंगे १०० करोड़ रूपए। गुज अत में कुछ समय पूर्व सैकड़ों बच्चों ने इलाज के अभाव में दम तोड़ा।@ADB_HQ @wto @WHO @thewire_in @TheEconomist @IndiaToday @WSJ @UNICEF @UN_News_Centre @AamAadmiParty @msisodia pic.twitter.com/jJYtMkVJLN
— Dr. Praveen Gautam (@praveen_PhD) February 19, 2020
खामोश…यहां स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है कोई शोर ना करें। एक राज की बात बताउं इस स्मार्ट सिटी का उदघाटन ट्रंप मामु करेंगे…कोई शक pic.twitter.com/Vfq2zoXdzi
— Hafeez Khan (@HafeezK93603074) February 19, 2020
#ट्रंप अबे हट जा क्यों गले पड़ रहा है फोकट में#मोदीजी नहीं हटूंगा दीवार ऑफ अमदाबाद
के पैसे लिए बगैर pic.twitter.com/1weSPZnuUE— #हम _तिरंगे_ वाले_है (@JavedSa40183249) February 19, 2020
मोदी जी अगर ट्रंप को गुजरात माडल दिखाते इतनी शरम आ रही है तो कृपया ट्रंप को दिल्ली दिखा दें थोड़ी इज्जत बच जाएगी
— Huda Tahir Nadwi (@NadwiHuda) February 19, 2020
ट्रंप का चुनाव प्रचार चल रहा है भारतीयों के पैसों से।
भारत के चुनावों के पहले अमेरिका में हाउडी मोदी तो याद होगा ही।
Pic: fb#TrumpIndiaVisit pic.twitter.com/9jzpo10cqX
— Rahul Gandhi For PM (@Rahul_For_PM24) February 19, 2020
भारत प्रवास के दौरान अमेरिकी प्रेसीडेंट का ताजमहल का दीदार करने का भी प्लान है। इसके लिए भी तैयारियां जोरो पर हैं। ट्रंप के ताजमहल दौरे को लेकर कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि हिंदू हृदय सम्राट डोनल्ड ट्रंप को मुल्लों का बनाया ताजमहल दिखाएंगे क्या?
हिंदू ह्दय सम्राट” ट्रंप को मुल्लो का बना ताजमहल दिखाऐंगे
अबे जा डूब मर..
खुद का शौचालय दिखाता— Bullet Raja (@BulletRaja8329) February 19, 2020
साफ-साफ बोल रहा हूं
ट्रंप चाचा की कार अगर ताजमहल के अंदर गईतो फिर मैं भी जिस दिन ताजमहल जाऊंगा कार को अंदर ले जाऊंगा….
उसके लिए चाहे मुझे कार
किराए से क्यों न देनी पड़े— बद्री धाकड़ (@badri_dk) February 19, 2020
झुग्गियों को ढंकने के लिए अहमदाबाद में जो दीवार बनाई गई है उसकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक शख्स दीवार पर पेशाब करता दिख रहा है। लोग तस्वीर शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि ये है असली भारतीय। कुछ ने लिखा कि इस शख्स ने तो ट्रंप के आने से पहले ही उद्घाटन कर दिया।
ट्रंप की नज़रों से बचाने के लिए स्लम्स के इस पार जो दीवार बनायी गयी है और उस दीवार पर जो रंग-रोगन किया गया है और उस दीवार के पास जो आदमी खड़ा है, वो है सच्चा भारतीय।#Trump #IndiaVisit pic.twitter.com/zKk0jg5TIt
— Cutexx (@Cutexx97777202) February 19, 2020
यूनेस्को ने “ग्रेट वॉल ऑफ ट्रंप” को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ दीवार मानकर सम्मानित किया।।
नमो नमो, वंदे मातरम।।
* क्या आपको वॉट्सएप पर यह सन्देश प्राप्त हुआ pic.twitter.com/AWm33tBex2
— SACHIN SHARMA INC (@SACHINS32804618) February 19, 2020
ट्रंप फूफा के फीता काटने से पहले भक्त ने किया गुजरात की दीवार का उदघाटन ,
ट्रंप को पता चलने पर हो सकता है दौरा निरस्त ! pic.twitter.com/Sfvv1deNxf
— Saroj Yadav (@SarojYadavsp) February 19, 2020