कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री P. Chidambaram मुश्किल में हैं। उनपर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। दरअसल उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है और मंगलवार दोपहर से ही प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई उनके घर के चक्कर काट रही है। CBI को INX केस में चिदंबरम की तलाश है। लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट से इस केस में राहत ना मिलने के बाद से ही चिदंबरम गायब हैं। पूर्व मंत्री का मोबाइल भी ऑफ है। CBI ने चिदंबरम को 2 घंटे में पेश होने के लिए उनके घर पर नोटिस चिपकाया था, लेकिन नोटिस के बावजूद अब तक उनका कोई पता नहीं है।
पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम के लापता होने पर सोशल मीडिया जमकर मौज ले रहा है। बहुत से यूजर्स इसे अमित शाह का खौफ बता रहे हैं तो वहीं काफी यूजर्स चिदंबरम के सहारे कांग्रेस आलाकमान पर भी निशाना साध रहे हैं।
चिदम्बरम तो अभी झांकी है,
इसके मालिक बाकी है#ChiddiBhagModiAaya— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) August 20, 2019
कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो चिदंबरम की ‘फरारी’ को समय का खेल बता रहे हैं। ऐसे यूजर्स लिख रहे हैं कि समय का खेल देखिए कि जब साल 2010 में चिदंबरम गृहमंत्री थे तो उन्होंने अमित शाह को गरिफ्तार करवाया था। और जब आज अमित शाह गृहमंत्री हैं तो चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है।
वक्त वक्त की बात है एक समय चिदंबरम ग्रीह मंत्री थे और अमीत शाह जी और मोदी जी को झुठे केस मे फंसा दिये थे
आज अमीत शाह जी ग्रीह मंत्री है और वक्त की बात देखिये की आज चिदम्बरम खुद फॅस गये pic.twitter.com/WqGHUgbrWW— Jai Prakash Shah (@jaiprakashshah2) August 20, 2019
चिदम्बरम ने अमित शाह को जेल में डाला था।
अपना नंबर आने पर भाग रहा है।
हिसाब तो बराबर होकर ही रहेगा।#PChidambaram— Prabhat Mishra (@Prabhat0409) August 20, 2019
उस वक्त पी चिदम्बरम होम मिनिस्टर थे और आज अमित शाह हैं। #Time_समय pic.twitter.com/gtotUGwYdi
— Nirvikar Singh (@NirvikarRana) August 20, 2019
[bc_video video_id=”6074717493001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बहुत से यूजर्स ये भी लिख रहे हैं कि वो जो चिल्ला-चिल्ला कर सवाल पूछते थे कि माल्या क्यों भाग गया वो खुद ही फरार चल रहे हैं।
माल्या और नीरव मोदी ने चिदंबरम को फोन करके बोला,”भाई,यहां दारू और चखने का मस्त इंतजाम है,तू बस इंडिया से भागते वक्त बड़ी “गोल्ड फ्लेक” के कुछ पैकेट पकड़ लियो”#चिदम्बरम_फरार
— Vishal Sachdeva (@VishalSachdevaa) August 20, 2019
पी चिदंबरम की फरारी पर ढेर सारे फनी मीम्स भी वायरल हो रहे हैं।
आग लगी है आग
भाग #चिदम्बरम भाग#ChidambaramFacesJail pic.twitter.com/PTjKsyBLwJ— Jaysharma (@jaysharmabjp) August 20, 2019
कहाँ छुपे हो चिदम्बरम जी..??#ChidambaramMissing pic.twitter.com/FjEgoHViN5
— Khalid ख़ालिद خالد (@khalidmfp) August 20, 2019
भाग चिदमबरम भाग..!! #ChidambaramFacesJail #ChiddiBhagModiAaya pic.twitter.com/TXbi3eb4Ok
— Pakki Nagori (@PakkiNagori) August 20, 2019
कही चिदम्बरम ये न कह दे#PChidambaram pic.twitter.com/hxKz1FSdC8
— Ajay Gohil (@yaitsaju) August 20, 2019
लूंगी को थोड़ा राउंड घूमाके
बिल्लोडी सा चश्मा लगाके
सांभार में इडली-डोसा डुबाके
आ जाओ तिहाड़ में मूड़ बनाके #पी_चिदम्बरम_पूर्व_वित्त_मंत्री #20हजार_करोड़_घोटाला pic.twitter.com/cMXudOn7oJ— विनय मिश्रा {योगी} (@VinayMishraYog1) August 21, 2019