उरी हमले के बाद पाकिस्‍तान पर सैन्‍य कार्रवाई करने के दबाव के बीच भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्राेल पार करके सर्जिकल हमले किए हैं। डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि सेना ने एलओसी पार करके आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं और कई आतंकियों को मार गिराया है। ये सभी आतंकी भारत में घुसपैठ करने के लिए एलओसी पर इकट्ठा हुए थे और कश्मीर में घुसकर भारत के कई शहरों में हमला करना चाहते थे। इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की जमकर वाहवाही हो रही है। यूजर्स ने हजारों ट्वीट्स कर भारतीय सेना को सलाम किया है। ट्विटर पर #ModiPunishesPak, #SurgicalStrike और Indian Army ट्रेंड कर रहे हैं। इन तीनों हैशटैग का इस्‍तेमाल कर अब तक एक लाख से ज्‍याद ट्वीट किए जा चुके हैं। दूसरी तरफ, पाकिस्तान सेना ने एक बयान जारी करके कहा है कि कल रात एलओसी पर हुई फायरिंग में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

एलओसी को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई है अहम बैठक, देखें वीडियो

डीजीएमओ ने बताया, ‘भारत लगातार उच्च कूटनीतिक और राजनीतिक स्तर पर मामले को उठाता रहा है। पाकिस्तानी डीजीएमओ से बात की और अपनी चिंता साझा की। भारत इलाके में शांति चाहता है लेकिन हम आतंकियों को नियंत्रण रेखा के इस पार आकर हमला करने और आम नागरिकों की जानोमाल को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दे सकते।’

READ ALSO: सभी भारतीय जान लें, क्या होता है सर्जिकल स्ट्राइक, सेना ने कैसे दिया अंजाम?

सिंह के मुताबिक, ‘भारत ने बुधवार रात नियंत्रण रेखा के पार हमला किया। हमने पाकिस्तान या पीओके के आतंकियों को गिरफ्तार भी किया है जिन्होंने हमें बताया कि उन्हें पाकिस्तान में प्रशिक्षण मिला था। कल (बुधवार) पक्की जानकारी मिलने पर कि कुछ आतंकवादी नियंत्रण रेखा पर इकट्ठे हुए थे ताकि वो जम्मू-कश्मीर या भारत के महत्वपूर्ण शहरों पर हमला कर सकें। हमने उन आतंकियों के लॉन्च पैड पर सर्जिकल हमला किया और कई आतंकियों को मार गिराया। अब इन ऑपरेशन को रोक दिया गया है क्योंकि इनका उद्देश्य आतंकियों को मार गिराना था। मैंने पाकिस्तानी डीजीएमसी को फोन करके अपनी चिंता साझा की और कल रात के सर्जिकल हमले की जानकारी दी।’

READ ALSO: सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद सेना हाइ अलर्ट पर, BSF ने पंजाब में खाली कराए पाक बॉर्डर से सटे गांव

देखिए, सोशल मीडिया पर कैसे हो रही है सेना की तारीफ:

READ ALSO: एलओसी पार कर हमले की खबर आई तो बीजेपी नेता ने लिखा- अरनब ऐसे खुश हैं जैसे टॉफी मिल गई हो

https://twitter.com/Partap_Sbajwa/status/781420500476006400

READ ALSO: पाक सेना का बयान, भारतीय सेना के हमले में पाक आर्मी के २ जवानों की मौत