जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती पर अलगाववादियों की आलोचना झेलनी वाली दंगल की अभिनेत्री जायरा वसीम खान को सोशल मीडिया का साथ मिला है। जायरा ने सोमवार को फेसबुक और ट्विटर पर अलगाववादियों द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद माफी मांगी थी। जिसके बाद कई नामी शख्सियतों ने जायरा के समर्थन में आवाज उठाई है और उन्हें माफी मांगने से मना किया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्मंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा है, ”एक 16 साल की बच्ची को माफी मांगने के लिए नहीं मजबूर किया जाना चाहिए, वह भी महबूबा मुफ्ती से मिलने के लिए। हम कहां जा रहे हैं। मुझे लगता है महबूबा मुफ्ती अपनी असफलताओं के छिपाने के लिए दूसरों की सफलता का सहारा ले रही हैं, मगर वह ट्रोल्स को सजा नहीं दे सकतीं? इन लोगों सरकार के बावजूद सफलता मिली है, सरकार की वजह से नहीं इसलिए सबसे अच्छा यही होगा कि उन्हें उनकी सफलता का मजा लेने दिया जाए, न कि उसे हाईजैक किया जाए।”
जायरा ने शनिवार को मुफ्ती से मुलाकात की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कश्मीरी अलगाववादियों द्वारा उन्हें ट्रोल किया गया। आहत होकर जायरा ने सोमवार को फेसबुक और ट्विटर पर माफीनामा जारी किया। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ”यह एक खुली माफी है। मैं जानती हूं कि बहुत से लोगों को मेरी हाल की गतिविधियों या जिन लोगों से मैं मिली हूं, उससे बेहद बुरा लगा है। मैं उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं जिन्हें मैंने अनजाने में दुखी किया, मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं इसके पीछे उनके जज़्बाज समझती हूं खासतौर से पिछले 6 महीनों में जो हुआ है, उसके बाद। लेकिन मुझे उम्मीद है कि लोग भी यह समझेंगे कि कई बार परिस्थितियों के आगे किसी का जोर नहीं चलता और मुझे उम्मीद है कि लोगों को याद होगा कि मैं सिर्फ 16 साल की लड़की हूं और मुझे लगता है कि आप मुझे वैसे ही समझेंगे। मैंने जो किया उसके लिए माफी मांगती हूं, मगर ऐसा मैंने जान-बूझकर नहीं किया और शायद लोग मुझे माफी कर सकेंगे।”
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिया जायरा का साथ:
Those who shout AZADI from the roof tops don't give an iota of AZADI to others .Poor Zaira Waseem had to apologies for her success Shame !!
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) January 16, 2017
What should a 16 year old apologise for& why? Shame on this kind of bullying. Young stars like Zaira are our nation's pride! #SayNoToFear
— Priyanka Chaturvedi?? (@priyankac19) January 16, 2017
And why is liberal media not upset about what's happening to Zaira?
— SUHEL SETH (@Suhelseth) January 16, 2017
So who are the losers who are trolling Zaira for meeting Mehbooba Mufti? What have we come to??? Rogues.
— SUHEL SETH (@Suhelseth) January 16, 2017
It was fun to work in Dangal: Zaira Wasim
I'm not proud of what I'm doing, I dont want to be a role model: Zaira Wasim a Muslim girl in J&K
— EngiNerd. (@mainbhiengineer) January 16, 2017
@sardesairajdeep Zaira Wasim isn't even 18 yr voter, politicians and their troll gangs already targeting her.#SupportZairaWasim
— Saurabh Lokhande (@Sauraya_) January 16, 2017
https://twitter.com/SirRohitSharma_/status/820947600304173056
https://twitter.com/Bhayankur/status/820947255633084416
https://twitter.com/a_gshah/status/820947066448969728
महबूबा मुफ्ती ने अपनी मुलाकात में जायरा की अदाकारी की तारीफ की थी। जायरा मूल रूप से कश्मीरी हैं।

