एप्पल ने बुधवार को सेन फ्रांसिस्को में नए एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की लॉन्चिंग की है। सीईओ टिम कुक ने मेगा इवेंट में नए फोन की लॉन्चिंग की। आईफोन 7 की कीमत $649 रखी गई है। आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के कैमरे अपग्रेड किए गए हैं। आईफोन 7 में 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। डिस्प्ले, स्टोरेज और बैटरी में भी ऐपल ने कई इंप्रूवमेंट्स किए हैं।
लॉन्चिंग के बाद से ही सोशल मीडिया पर फोन की कीमत और फीचर्स को लेकर काफी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। ट्विटर पर कई लोगों ने कीमत की मजाक बनाते हुए कई फनी तस्वीरें अपलोड की। कंपनी ने फोन में कई फीचर्स में बदलाव किए है। मगर बहुत से फीचर ऐसे हैं, जो भले ही आईफोन के लिए नए हों, मगर अन्य ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स में वे पहले से ही मौजूद हैं।
दरअसल नए आईफोन 7 में वॉटरप्रूफिंग और ड्यूल कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स पहली बार पेश किए गए हैं। जबकि बता दें कि सैमसंग, सोनी और एलजी जैसे ब्रैंड्स इन फीचर्स को काफी पहले मार्केट में ला चुके हैं। इसी मुद्दे को लेकर आईफोन का मजाक बनाती एक वीडियो काफी चर्चित हो रही है। कई लोगों का मानना है कि इनोवेशन के नाम पर आईफोन सिर्फ लोगों का पागल बनाती है और पैसे लूटती है।
यूट्यूब पर इसे Charles The French नाम के चैनल ने अपलोड किया है। वीडियो के साथ लिखा गया है, “आईफोन 7 की लॉन्चिंग इस तरह होनी चाहिए थी।” वीडियो में लड़का मजाकिया अंदाज में कहता है, “2007 में जब स्टीव जॉब्स ने पहला आईफोन बनाया था, उसके बाद से हम लगातार फोन में इम्प्रूव्मेंट कर रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी हमने कुछ खास नहीं किया, मगर हमें पता है फिर भी आप खरीदेंगे।” देखें पूरी वीडियो-
Read Also: भारत में इस तारीख से होगी आईफोन 7 की सेल, आईफोन 6S से भी कम होगी कीमत
सोशल मीडिया- फेसबुक और ट्वीटर पर आईफोन 7 का मजाक उड़ाती कई वीडियोज डाली गई हैं। देखिए इन्हीं में से कुछ और भी वीडियो-