Diwali Ki Safai Funny Memes: दिवाली हर किसी को पसंद होता है। दिवाली पर दीए जलाना, रोशनी के झालरे लगाना, रंगोली बनाना, पूजा-पाठ करना और फोटो क्लिक कराना, ये सब काम तो सभी को भाता है, लेकिन दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई करने के नाम पर उनका मुंह बन जाता है। साफ-सफाई की बात आते ही लोग कन्नी कटाने लगते हैं।

दिवाली की सफाई मानों एक अभियान होता है

सोचते हैं कि कोई और सफाई कर दे और हमारी जान छूटे। हालांकि, ऐसा होता नहीं। खासकर उनके साथ जिनके घर मम्मी हों। दिवाली की सफाई मानों एक अभियान होता है, जिसमें घर के सभी को शामिल होना पड़ता है। मम्मियां तो सफाई को लेकर बहुत पर्टिकुलर होती हैं। उन्हें हर एक सामान दिवाली पर चमचमाती हुई दिखनी चाहिए।

ऐसे में वो घर के सभी को खासकर अपने बच्चों को साफ सफाई में मदद कराने को कहती हैं। नहीं मदद करने पर फटकार भी लगाती हैं। पति-पत्नी में भी सफाई को लेकर मीठी नोकझोंक हो जाती है। अब दिवाली को काफी कम समय बचा है, ऐसे में सोशल मीडिया दिवाली की सफाई से जुड़े फनी मीम और रील से भरा पड़ा है। अमूमन सभी के टाइमलाइन पर सफाई से जुड़े फनी कंटेट आ रहे हैं।

ऐसे ही कुछ कंटेंट हम इस खबर में शेयर करेंगे, जिसे देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे। किसी वीडियो में महिला सीलिंग फैन को धोते दिख रही है तो किसी में महिला ने एलईडी टीवी को भी कपड़ों की तरह धो डाला है। वहीं, कई वीडियो तो ऐसी भी सामने आई है जिसमें पति को मीठी बातों से मना कर पत्नी ऑफिस जाने से रोक लेती और बाद में घर की सफाई कराती है।

गौरतलब है कि इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। कुछ लोग एक नवंबर को भी इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करेंगे। हालांकि, तिथि के अनुसार 31 अक्टूबर को ही दिवाली मनाना शुभ है।