Monalisa Viral Videos: महाकुंभ में आई माला वाली मोनालिसा जिसने इंटरनेट पर अपनी खूबसूरती और मासूमियत से कारण तहलका मचा दिया था ने अब व्लॉगिंग शुरू कर दी है। मोनालिसा अपने रोजमर्रा के कामों का वीडियो यूट्यूब पर शेयर कर रही है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो के व्यूज मिलियंस में हैं।

इंटरनेट सेंसेशन मोनालिसा बर्तन मांझते दिखी

हाल ही में अपने एक व्लॉग में इंटरनेट सेंसेशन मोनालिसा बर्तन मांझते दिखी। वीडियो में दिख रहा है कि मोनालिसा बर्तन से भरी टोकरी लेकर नल के पास जाती है और फिर वहां तखत पर बैठ कर बर्तन धोना शुरू कर देती है। वीडियो जिसे ” आज का मेरे बर्तन धोने का व्लॉग” टाइटल के साथ शेयर किया गया है को अब तब करीब 3 मिलियन लोग देख चुके हैं। पढ़ी-लिखी नहीं होने कारण उसने टाइटल में Vlog को Block लिख दिया है।

यह भी पढ़ें – महाकुंभ में आई माला वाली का नया अवतार, खूबसूरती में हिरोइन को दे रही टक्कर, मेकओवर देख यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

हालांकि, इससे यूट्यूब की जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है। वो मोनालिसा के वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स दो धड़ों में बंटे हुए दिख रहे हैं। कोई उसकी सादगी के लिए उसकी तारीफ कर रहा तो कोई ये देखकर हैरान नजर आ रहा।

यह भी पढ़ें – VIRAL माला वाली ने महाकुंभ में 10 दिनों में कमाए 10 करोड़ रुपये! दावों पर मोनालिसा ने क्या कुछ कहा?

एक व्यूअर ने कमेंट किया, “इंसान का समय कब बदल जाएगा, पता नहीं। इस बात का बहुत अच्छा उदाहरण है मोनालिसा।” दूसरे ने लिखा, “यही सादगी और ईमानदारी के कारण आज लोग आपको पसंद कर रहे हैं। बहन ऐसे ही रहना। भगवान ने आपको आशीर्वाद दिया है। आज आप किसी पहचान की मोहताज नहीं देश में, आपका भविष्य उज्ज्वल हो ऐसी शुभकामएं हैं!” तीसरे ने कहा, “यही सादगी लोगों को पसंद हैं। 1 दिन बहुत ऊंचाइयों पर जाओगी बेटी मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है।”

मेकओवर को लेकर चर्चा में आ गई थी मोनालिसा

गौरतलब है कि महाकुंभ में आई मोनालिसा के लाइम लाइट में आने के बाद लोग उसके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं। बीते दिनों वो अपने मेकओवर को लेकर चर्चा में आ गई थी। उसका फोटो वायरल हुआ था जिसमें मोनालिसा मोडर्न लुक में दिख रही थी। तस्वीर जो संभवतः किसी मेकअप स्टूडियो का था, उसने मोनालिसा फुल मेकअप में दिख रही थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…