न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज पर भारत की जीत के बाद हर जगह इंडियन क्रिकेटर्स का जलवा छाया हुआ है। सोशल मीडिया का एक धड़ा रविवार रात से ही टीम इंडिया के तारीफों के पुल बांधे जा रहा है। कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा की तुफानी पारी की चर्चा तो हो ही रही है, लेकिन गेंदबाजों के भी तारीफों के कसीदे पढ़े जा रहे हैं। टीम इंडिया द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद सोशल मीडिया का एक धड़ा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ कर रहा है।
कुछ लोग जहां बुमराह को डेथ ओवर्स का यमराज बता रहे हैं तो कुछ लोगों ने इस भारतीय पेसर को ‘बुम बुम बुमरा’ कहकर संबोधित किया है। क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा, ‘भले ही दो भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जड़ा हो, लेकिन मेरे लिए मैन ऑफ द मैच बुमराह ही हैं।’
Found another reason to support the removal of Section 377 today.
Would like to marry Kidambi Srikanth or Jasprit Bumrah.— Sorabh Pant (@hankypanty) October 29, 2017
Bumrah is the Yamraj of Death overs.
— SAGAR (@sagarcasm) October 29, 2017
Inspite of the huge score, the last 4 overs from Bhuvi and Bumrah was eventually the difference. Great effort on winning the series @BCCI
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 29, 2017
Bumrah in death overs is goldust. #IndvNZ
— cricBC (@cricBC) October 29, 2017
Two centuries from Indian batsmen but my Man of the Match is the man with two wickets. Jasprit Bumrah. Bat canceled bat…Boom Boom won it.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 29, 2017
Boom boom Buuuummmmrrrrraaaahhhhh #INDvNZ
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 29, 2017
Bumrah’s just given away the golden secret that makes us Punjabis awesome “I don’t think, if you think you come under pressure”
— ROCKYANDMAYUR (@rockyandmayur) October 29, 2017
Jasprit Bumrah has risen another notch as a top end overs bowler. Calm and effective
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 29, 2017
Since he made his ODI debut, no one has taken more wickets in death overs (41-50) than Jasprit Bumrah.#IndvNZ
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) October 29, 2017
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भारत ने 2-1 से जीत ली। मुंबई में खेले गए पहले मैच में हार के बावजूद भारतीय टीम ने पुणे में शानदार वापसी की। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को छह रनों से मात देते हुए तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। डेथ ओवर्स में विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बुमराह पूरी सीरीज में शानदार फॉर्म में दिखे। उनके साथी भुवनेश्वर कुमार जरूर तीसरे वनडे में थोड़े महंगे साबित हुए, मगर बुमराह की लाइन-लेंथ बिलकुल सटीक थी। उन्होंने तीन मैचों में 6 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। तीसरे वनडे में उन्होंने तीन विकेट लिए व एक रन-आउट में अहम योगदान दिया।
वहीं कानपुर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने कोहली और रोहित की साझेदारी के दम पर विशाल स्कोर खड़ा किया। कोहली और रोहित की साझेदारी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (14) का विकेट 29 रनों के कुल स्कोर पर गिर जाने के बाद आई। धवन को टिम साउदी ने पवेलियन भेजा। इसी मैच में कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने नौ हजार रन भी पूरे कर लिए।