सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक जूते को लेकर बहस छिड़ गई है। ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस जूते को बनाने वाले वाली कंपनी पर लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप भी लगाया है। जूते के डिजाइन को देखकर लोग कंपनी के इस जूते का जबरदस्त विरोध करने लगे हैं। दरअसल इटली के हाई-प्रोफाइल फैशन स्नीकर ब्रांड ‘गोल्डन गूज’ ने यह जूता मैनुफैक्चर किया है।

यह जूता अन्य सभी जूतों से बिल्कुल अलग है। इसकी वजह यह है कि इस जूते के चारों तरफ टेप चिपकाया गया है। टेप चिपका होने की वजह से यह जूता पुराना लुक दे रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि इस जूते के जरिए गरीबों का मजाक उड़ाया जा रहा है। जूते का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इससे गरीबों की भावनाएं आहत हुई हैं। ट्विटर पर लोग जूते के डिजाइन को बेहद खराब बता रहे हैं।

आपको बता दें कि इस टेप स्नीकर्स की कीमत लगभग 530 USD यानी करीब (38,000 रुपए) है। यह स्नीकर्स ब्रांड के वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध है। इसके अलावा ये अमेरिका के रिटेल चेन पर भी उपलब्ध है। लेकिन सोशल मीडिया पर जूते की आलोचना होने के बाद कहा जा रहा है कि इसकी डिमांड घट गई है। कंपनी को घाटा सहना पड़ रहा है।