दुनिया भर में तमाम लोग पैसे कमाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक हजार लोगों के साथ डेट कर रही है और लाखों रूपये कमाती है। लड़की का नाम कैरिन मार्जोरी (Caryn Majorie) है और वह जॉर्जिया की रहने वाली है। सोशल मीडिया पर उसे लाखों की संख्या में लोग फॉलो भी करते हैं।
कैरीन मार्जोरी अपने लाखों फॉलोअर्स के साथ समय बिताने के लिए एआई (AI) का उपयोग कर रही हैं। वह लोगों की AI प्रेमिका बनकर लाखों रूपये कमा रही हैं। कैरीन मार्जोरी लोगों से बात करने के लिए एक डॉलर प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज करती है। 23 वर्षीय कैरीन मार्जोरी को स्नैपचैट पर 1.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
लोग कैरीन मार्जोरी के साथ समय बिताना चाहते थे लेकिन सभी के पास जाकर समय बिताना संभव नहीं था। इसके बाद AI की मदद से कैरीन मार्जोरी ने प्रमाणिक AI क्लोन बनवाया, जो दिखने, बोलने में एक दम उन्हीं का जैसी थी। प्रामाणिक AI क्लोन एकदम कैरीन मार्जोरी की तरह लगती है, बातचीत करती है। कैरिनAI का बीटा संस्करण जारी किया गया। इसके लिए घंटों तक कैरीन मार्जोरी की बातचीत रिकॉर्ड की गई।
कैरिन (AI क्लोन) लोगों से बातें करती है, भविष्य की योजनाएं बनाती है, मीठी नोक-झोंक और सेक्स जैसे विषयों पर चर्चा भी करती है। यहां तक कि कैरिन (AI) रोमांस भी करती है। जानकारी के मुताबिक लगभग 1,000 बॉयफ्रेंड कैरिन (AI क्लोन) को प्रति मिनट 1 डॉलर देकर डेट कर रहे हैं। इसके जरिए वह लाखों रूपये कमा रही है।
कैरीन मार्जोरी ने बताया, “चाहे आपको किसी को आराम देने या प्यार करने की ज़रूरत हो, या आप स्कूल या काम पर हुई किसी चीज़ के बारे में शेखी बघारना चाहते हों, तो CarynAI हमेशा आपके लिए तैयार रहेगी।” लोगों को डेट कर कैरीन ने $71,610 की कमाई कर ली है, अगर लाखों फॉलोवर्स में से मात्र 20 हजार लोग कैरीन (AI क्लोन) को डेट करने के लिए सदस्यता लेते हैं तो उसकी कमाई हर महीने $ 5 मिलियन तक पहुंच सकती है।