Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में एक बच्चा सांप के साथ ऐसे खिलवाड़ करता नजर आ रहा है जैसे कि मानो वो असली का सांप नहीं बल्कि उसके लिए खिलौना है। जी हां, यह चौंकाने वाला वीडियो बिहार का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में यह बच्चा जिंदा सांप को पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो को देखने के बाद भी यकीन कर पाना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इस बच्चे ने सांप को ही खिलौना समझ लिया है।

‘अब यही मेरे सब कुछ हैं…’, पति और बेटी के सामने महिला ने भतीजे से की शादी, Viral Video देख लोगों ने पीट लिया माथा

बच्चे ने सांप को किया कंट्रोल

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा जमीन पर रेंगते हुए सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। वीडियो को देखकर समझ आ रहा है कि बच्चा ये बात जानता है कि यह असली का सांप है और यह काट भी सकता है। वह खुद को सांप के मुंह वाले हिस्से से खुद को दूर रखने की कोशिश कर रहा है। बच्चा धीरे-धीरे सांप को पूरी तरह से कंट्रोल कर लेता है और उसके मुंह वाले हिस्से को पकड़ लेता है।

सांप ने की बच्चे को काटने की कोशिश, कई बार मारी फुफकार

वीडियो के शुरुआत में एक और बच्चा उस सांप के साथ खेल रहा होता है, लेकिन थोड़ी ही देर में वह सांप से दूर हट जाता है, लेकिन हरी टीशर्ट वाला बच्चा सांप को पकड़ने का काम शुरू करता है और कड़ी मशक्कत के बाद वह सांप को पकड़ लेता है। वीडियो में देख सकते हैं कि सांप बच्चे को काटने की भी कोशिश करता है, लेकिन वह बच्चा खुद को कई मौकों पर बड़े अच्छे ढंग से बचा लेता है। आखिर लास्ट में वह बच्चा सांप के मुंह को दबा लेता है।

वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @sigma_m_a_l_e_s नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है। जहां कुछ लोग इस बच्चे की साहसिक हरकत की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसे बेहद खतरनाक बता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने मजाक में लिखा, “बधाई हो, आपके घर में अगला सपेरा जन्मा है।” वहीं एक और यूजर ने कहा, “ये बच्चा तो किसी एक्शन फिल्म का स्टंट मैन निकला।”

वहीं कुछ यूजर्स ने इस वीडियो पर सवाल भी उठाए हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि बच्चे के आसपास ऐसे खतरनाक जीव का होना और उस पर निगरानी का न होना काफी चिंताजनक है। वहीं कुछ यूजर्स ने बच्चे की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है।

पिछले महीने भी वायरल हुआ था एक वीडियो

बता दें कि इंटरनेट पर पिछले महीने भी इसी तरह का एक और वीडियो काफी वायरल हुआ था। उस वीडियो में एक बहुत ही छोटा सा बच्चा किंग कोबरा के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा था। वह बच्चा कोबरा के फन के साथ खेलता दिखाई देता है। वीडियो में देखा सकता है कि बच्चा सांप के साथ खेलता है, लेकिन सांप उस बच्चे को बिल्कुल भी काटने की कोशिश नहीं करता।

पति को झूठ बोलकर होटल में भांजे संग थी मामी, तभी दोनों को मिली ऐसी खबर, एक साथ खा लिया जहर