जबलपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस के एसी कोच में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। ट्रेन में जैसे ही सांप दिखा यात्रियों के होश उड़ गए। सांप उपरी बर्थ के हैंडल पर लिपटा हुआ था। वह देखते ही देखते रेंगने लगा। रेंगते हुए वह एसी वेंट में घुसने की कोशिश करने लगा। यात्रियों ने कंबल फेंककर उसे पकड़ने की कोशिश की मगर वे कामयाब नहीं हो सके। सांप बच निकला। एसी कोच में सवार यात्रियों की सांस अटकी हुई थी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो देख रोंगटे खडे हो जाएंहे। यात्रियों में दहशत फैल गई। हालांकि बाद में यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया और जिस कोच में सांप था उसे ट्रेन से अलग कर दिया गया फिर भी यात्री रात भर बैचेन रहे।
असल में जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रहे यात्री उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने साइड अपर बर्थ पर एक सांप को लिपटे हुए देखा। वायरल पोस्ट के मुताबिक, यह घटना ट्रेन के कोच नंबर 617 में हुई।
वीडियो में सांप को बर्थ के किनारे लगे हैंडल पर चारों तरफ लिपटे हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि सांप रेंगटे हुए एसी वेंट में घुसने की कोशिश कर रहा है। यह देखकर यात्री घबराने लगते हैं।
12187 जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन का मामला
एक यूजर ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर कर लिखा है, “ट्रेन में सांप! 12187 जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी जी17 कोच में सांप। यात्रियों को दूसरे कोच में भेजा गया और G17 को लॉक कर दिया गया।” एक अन्य पोस्ट में शख्स ने बताया कि जब ट्रेन महाराष्ट्र के कसारा रेलवे स्टेशन के पास रुकी तो पास के एक पेड़ से सांप रेंगकर कोच में आ गया। कथित तौर पर कई यात्रियों ने कंबल फेंककर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसी पैनल में सांप घुस जाने के बाद आखिरकार कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया।
इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को अब तक 252,00,00 से अधिक बार देखा गया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “कितनी अजीब घटना है, ऐसा सिर्फ भारत में ही हो सकता है।” एक अन्य यूजर ने कहा, “अरे बाप रे! अब मैं ऊपरी बर्थ की पूरी तरह से चेक किए बिना रात भर की ट्रेन में सो नहीं सकता।”