केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी मल्होत्रा ने भारतीय न्यूज एजेंसी PTI को लताड़ लगाई है। आपको बता दें कि भारतीय न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) एशिया की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी है। 18 जुलाई से केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को सूचना प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे पहले यह मंत्रालय एम वेंकैया नायडू के पास था। नायडू ने उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद लगभग 15 के अंदर ही ये दूसरा मौका है जब स्मृति ईरानी ने PTI को सार्वजनिक तौर पर फटकार लगाई है। दरअसल हुआ ये कि पीटीआई ने एक खबर चलाई कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र से मांग की है कि प्रदेश की न्यायिक व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए उन्हें अलग से फंड दिया जाए। इस खबर के साथ पीटीआई ने एक तस्वीर बी पोस्ट की। इस तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का मास्क पहने दो युवक एक दूसरे को राखी बांध रहे हैं।

पीएम मोदी की इस तस्वीर पर स्मृति ईरानी भड़क गईं। स्मृति ईरानी ने इस खबर को रिट्वीट करते हुए पीटीआई से पूछा कि क्या चुने गए प्रमुखों को इसी तरह से प्रोजेक्ट किया जाता है, क्या ये आपका ऑफिशियल स्टैंड है?
.@PTI_News is this how elected heads will be projected? Is this your official stand ? https://t.co/YrAuxPT6wJ
— Smriti Z Irani (@smritiirani) August 6, 2017
केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट को देख पीटीआई बी सकते में आ गया और अपनी सफाई देने लगा। पीटीआई ने अपनी सफाई देते हुए स्मृति ईरानी को ट्वीट किया कि जो तस्वीर लगाई गई है वो बिहार में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं की है जो एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांध रहे हैं।
Picture issued was of JD(U) and BJP workers wearing masks to mark Friendship Day @smritiirani
— Press Trust of India (@PTI_News) August 6, 2017
इस ट्वीट पर स्मृति ईरानी का किसी तरह का रिप्लाई ना आता देख एक और ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में पीटीआई ने लिखा कि अगर इस तस्वीर से किसी की भी भावनाएं आहत हुई हों तो हम माफी मांगते हैं और अपनी इस तस्वीर को डिलीट करते हैं।
PTI apologises for hurting sentiments and therefore has withdrawn the picture. @smritiirani
— Press Trust of India (@PTI_News) August 6, 2017
आपको बता दें कि इससे पहले भी स्मृति ईरानी ने पीटीई को खरी खोटी सुनाई थी जब उसने चेन्नई एयरपोर्ट की तस्वीर को अहमदाबाद का बता कर पब्लिश कर दिया था। उस वक्त भी पीटीआई को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी थी और इस बार भी यही हुआ।