सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सेलेब्स के ऐक्टिव रहने का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन इन साइट्स पर लोग सिर्फ सेलेब्स को ही नहीं बल्कि अपने फेवरिट पोलिटिश्यिन्स को फॉलो करना भी खूब पसंद करते हैं। इस बात पर मुहर लगाने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इंस्टाग्राम पर आते ही उनके फॉलोअर्स लिस्ट में इजाफा होने की खबर काफी है। जी हां, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार स्मृति ईरानी सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर आ चुकी हैं। स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर आते ही अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसे खूब लाइक्स और कमेंट्स मिले। उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “गेस हूज ऑन इंस्टा नाओ, #tbt #goodolddays”।
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने पुराने साथियों के साथ की भी एक फोटो शेयर की। उन्होंने एकता कपूर और साक्षी तन्वर के साथ भी अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। लंबे समय तक छोटे पर्दे पर अपना दबदबा कायम कर चुकी तीनों हस्तियां एक साथ नजर आईं। ईरानी ने फोटो शेयर करते हुए एकता कपूर को थैंक्स कहा और लिखा- “लुक्स लाइक ए फन जर्नी अहेड”। ईरानी के इंस्टाग्राम पर आते ही उनके 7 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए। वहीं एकता कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो साझा की जिसमें तीनों स्मृति ईरानी और साक्षी तनवर भी साथ नजर आईं।
स्मृति ईरानी द्वारा शेयर की गई तस्वीरें।
एकता कपूर ने भी साझा की ये फोटो
