हाल ही में मुंबई से दोहा जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट करीब 24 घंटे से अधिक लेट हो गई थी। इससे गुस्साए और निराश यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही विरोध किया और एयर इंडिया के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि इसी दौरान इन यात्रियों के पास राधे मां पहुंच गईं और उन्होंने विरोध और नारेबाजी ना करने की अपील की तो कई यात्री राधे मां से बहस करने लगे। इसके बाद राधे मां भड़क गईं।
फ्लाइट की देरी से नाराज थे यात्री, समझाने पहुंची राधे मां
मुंबई से दोहा जाने वाले यात्री फ्लाइट के 24 घंटे से अधिक देर होने से नाराज थे। वह एयरपोर्ट पर ही बैठकर “एयर इंडिया हाय हाय” की नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान वहां से राधे मां भी गुजर रही थीं। वह विरोध और नारेबाजी कर रहे यात्रियों के पास पहुंची और कहा- सभी इंसान है। जनता जनार्दन है। हर इंसान के अंदर भगवान है। जब ऊपर से आदेश होता है तो कार्य होता है। जो होता है सब ऊपर वाला करता है।
यात्रियों पर भड़कीं राधे मां
राधे मां की बातें सुन कई यात्री बहस करने लगे। कुछ यात्रियों ने राधे मां से सवाल जवाब करना शुरू कर दिया। इससे राधे मां एक यात्री पर भड़क गईं और “मुंह बंद कर, Shut Ur Mouth” कहकर वहां से चली गईं। पत्रकार @shukla_tarun ने राधे मां के इस वीडियो को शेयर किया है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि वीडियो में राधे में यात्रियों को गुस्सा ना करने की सलाह दे रही हैं लेकिन कुछ ही देर बाद भड़क कर ‘मुंह बंद कर’ कहकर जा रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘राधे मां जब एक फ्लाइट के लिए 13-14 घंटे एयरपोर्ट पर साधारण इंसान की तरह इंतजार करें तो पता चलेगा कि क्या किसकी मर्जी से होता है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर ऐसे ही एयर इंडिया को चलाना है तो इससे अच्छा है कि इसे बंद कर दिया जाए।
एक अन्य यूजर ने लिखा-‘मुंबई दोहा जाने वाली फ्लाइट पिछले दिनों से काफी देर से उड़ान भर रही है, दो दिन उड़ान में 13 घंटे से अधिक की देरी हुई है। मजे की बात यह है कि वेबसाइट पर सिर्फ 2 घंटे की देरी दिखाते हैं। वाह एयर इंडिया वाह टाटा, आपने तो और भी कमाल कर दिया।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि शायद तूफान की वजह से ऐसा हुआ होगा, लोगों को शांति रखनी चाहिए।
यह भी पढ़ें
नवजोत सिंह सिद्धू ने जब की थी राधे मां और आसाराम बापू की तारीफ, दोनों के लिए बोली थी एक ही तुकबंदी