इस दुनिया में बहन और भाई का रिश्ता ऐसा होता है कि जहां प्यार और झगड़ा दोनों एकसाथ होता है। बहन-भाई में भले कितना झगड़ा हो जाए, लेकिन इस रिश्ते की गाड़ी कभी पटरी से उतरती नहीं है। इस रिश्ते में चाहे भाई बड़ा हो या बहन बड़ी हो प्यार का लेवल एक बराबर ही होता है। बहन-भाई के रिश्ते का एक प्यारा सा वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बहन ने भाई को उसकी ड्रीम बाइक गिफ्ट की है। अपने सपनों की बाइक मिलने के बाद भाई की खुशी देखने लायक थी। भावुक कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
इस बाइक की शुरुआती कीमत है 2.25 लाख रुपए
वायरल वीडियो में बहन ने अपने भाई को जो बाइक गिफ्ट की है वह इसकी ड्रीम बाइक है, क्योंकि भाई की खुशी से जब जाहिर हो रहा है। वीडियो में नजर आ रही बाइक Suzuki V-Strom 250 है जिसकी शुरुआती कीमत ही 2.25 लाख रुपए है। इस बाइक में 249 cc का इंजन है। 167 किलो की इस बाइक का माइलेज भी 36 kmpl का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक मिलने के बाद वह लड़का अपनी मां और बहन को उस पर बिठाकर शोरूम से बाहर ले जाता है। इससे पहले भाई ने अपनी बड़ी बहन के चरणों में गिरकर उसका आशीर्वाद भी लिया।
वायरल वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर यह वीडियो @Jimmyy__02 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वायरल वीडियो 19 दिसंबर को ही पोस्ट हुआ है और खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 60 हजार से अधिक यूजर्स ने देख लिया है। वायरल वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया भी देखने लायक है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, “अगर आप की मनपसंद चीज अचानक आपके सामने आ जाए तो ये कोई सपने जैसा लगने लगता है।” एक और यूजर ने लिखा है कि मां-बाप के बाद भाई बहन ही आपको सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। एक और अन्य यूजर ने लिखा है, “यह सिर्फ बाइक नहीं, बहन का प्यार और भरोसा है। ऐसी खुशियाँ पैसों से नहीं, रिश्तों से मिलती हैं।”
