अपने बयानों से अक्सर ही विवादों में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फिर अजीबोगरीब बयान देकर चर्चे में आ गए हैं। हिंदूओं को 5 बच्चे पैदा करने वाले उनके बयान पर संगीतकार विशाल ददलानी ने चुटकी ली है। विशाल ददलानी ने कहा है कि 5 ही क्यों हर हिंदू को 50 बच्चे पैदा करना चाहिए। विशाल ददलानी ने भाजपा विधायक पर चुटकी लेते हुए सोशल साइट ट्विटर पर लिखा कि ‘पांच ही क्यों? प्रत्येक को 50 बच्चे पैदा करना चाहिए। मेरा मतलब है कि हम 1.35 बिलियन लोग ही तो हैं। 2022 से पहले 1 बिलियन की तैयारी करना चाहिए। बल्कि इसे एक ऑफिसियल योजना बनाया जाए। किसानों और रोजगारों पर कभी ध्यान देने की जरूरत नहीं, इसी पर फोकस करना चाहिए।’

इससे पहले उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बैरिया सीट से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि हिंदुओं को अपनी आबादी बढ़ानी चाहिए। हिंदुओं की जनसंख्या के बारे में सुरेंद्र सिंह ने कहा, कि हर महंत की इच्छा है कि कम से कम पांच बच्चे, हिंदू युगल कम से कम पांच बच्चे पैदा करें तो भारतीय ताकत बनी रहेगी। हिंदुस्तान में हिंदुत्व बना रहेगा।’

आपको याद दिला दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेंद्र सिंह अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले उन्होंने सरकारी अधिकारियों को लेकर विवादित बयान दिया था और कहा था कि ‘अधिकारियों से अच्छा चरित्र वेश्याओं का होता है, वह पैसा लेकर कम से कम अपना काम तो करती हैं और स्टेज पर नाचती हैं, लेकिन अधिकारी तो पैसा लेकर भी अपना काम करेंगे कि नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है।’ सुरेंद्र सिंह चर्चित उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर के पक्ष में बयान दे चुके हैं।