सिंगर अभिजीत एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। अभिजीत ने रविवार शाम को ट्विटर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवात को जन्मदिन पर बधाई दी। साथ ही अपने इस ट्वीट पर उन्होंने जय हिंदू राष्ट्र भी लिखा। अभिजीत ट्विटर पर पर काफी सक्रिय है और कई बार विवादास्पद ट्वीट भी कर देते हैं।  अभिजीत के कई बार ट्विटर पर ट्वीट को लेकर लोगों से झगड़ा भी हो चुका है। इस बार उन्होंने सीधे संघ प्रमुख मोहन भागवत को बधाई और जय हिंदू राष्ट्र लिख एक और विवाद अपने नाम जोड़ लिया है।

https://twitter.com/abhijeetsinger/status/775006279144210432

इससे पहले एक महिला पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी मामले में सिंगर अभिजीत को जुलाई में थोड़ी देर के लिए गिरफ्तार किया गया था, हालांकि उन्‍हें जेल नहीं जाना पड़ा था। तुरंत बेल मिल गई थी। मुंबई पुलिस ने शुक्रवार (26 अगस्‍त) को इसकी पुष्टि की। इससे पहले शुक्रवार को ही वेब पोर्टल जनताकारिपोर्टर.कॉम ने यह जानकारी सार्वजनिक की। इस पोर्टल के एडिटर-इन-चीफ रिफत जावेद के साथ भी एक टीवी शो में अभिजीत ने अपशब्‍दों का इस्‍तेमाल किया था। हालांकि, अभिजीत की गिरफ्तारी आम आदमी पार्टी (आप) की प्रवक्‍ता प्रीति शर्मा मेनन की शिकायत पर हुई थी। प्रीति ने अभिजीत द्वारा सोशल मीडिया पर महिला के खिलाफ अपशब्‍द लिखने की शिकायत मुंबई पुलिस से की थी। जनताकारिपोर्टर.कॉम ने मुंबई पुलिस के डीसीपी सचिन पाटिल के हवाले से जुलाई में अभिजीत की गिरफ्तारी का दावा किया और बताया कि इस दौरान उनका फोन भी जब्‍त कर लिया गया था। हालांकि, उनके बेटे ने तुरंत उनकी जमानत करा ली थी।

प्रीति के मुताबिक, अभिजीत ने पत्रकार स्‍वाति चतुर्वेदी के खिलाफ ट्व‍िटर पर अभद्र टिप्‍पणी की थी। इसके खिलाफ उन्‍होंने (प्रीति ने) मुंबई पुलिस के कमिश्‍नर को शिकायत ट्वीट किया था। इसके जवाब में अभिजीत प्रीति को बुरा-भला कहने लगे थे। उन्‍होंने कमिश्‍नर को यह बात बताई तो उन्‍हें सायबर सेल भेजा गया और वहां उन्‍होंने एफआईआर दर्ज कराई थी। अभिजीत के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 509 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था। शुक्रवार को प्रीति ने कई ट्वीट कर अभिजीत की गिरफ्तारी की जानकारी दी। स्‍वाति ने भी ट्वीट कर मुंबई पुलिस को बधाई दी और इसे बहुत बड़ी जीत बताया।