श्रेया घोषाल का कॉन्सर्ट चल रहा था जिसे एक शख्स ने बीच में ही रोक दिया। मामले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरानी जता रहे हैं। हालांकि सिंगर ने सिचुएशन को बड़ी ही समझदारी से संभाल लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
दरअसल, श्रेया घोषाल का कॉन्सर्ट चल रहा था। जहां कोलकाता के एक शख्स को अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना था, उसने एक पोस्ट पर लिखा “श्रेया! तुम मेरा दूसरा प्यार हो..” श्रेया घोषाल की जब नजर पड़ी तो वे रुक गईं और शख्स से पूछा कि फिर आपका पहला कौन है। इस पर शख्स ने एक लड़की की तरफ इशारा किया। अच्छी बात ये रही कि उस लड़की ने शख्स को हां कह दिया।
हो सकता था कि लड़की उस शख्स को मना कर देती… ऐसे में लाइव म्यूजिक का माहौल बिगड़ सकता था। हालांकि यह पूरी तरह से खुशी का पल था क्योंकि ने लड़की ने हां कह दी थी। श्रेया ने जिस तरीके से लाइव म्यूजिक के कार्यक्रम को संभाला लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शख्स ने “श्रेया! तुम मेरा दूसरा प्यार हो…” सिंगर को दिखाया था, जिसे देखकर वे रुक गईं। शख्स ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड का प्रपोज करना चाहता है। शख्स ने बताया कि उसका नाम ऋषि और उसकी गर्लफ्रेंड का नाम अंतरा है। इस पर सिंगर ने कहा कि अच्छे से प्रपोज करना। आपके पास एक ही मौका है। वायरल वीडियो में सिंगर कहती हैं “आप इसे सबके सामने कर रहे हैं, हर कोई देख रहा है, यहां हजारों लोग हैं।” इसके बाद शख्स ने घुटनों के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया और उसने हां कह दी।
कई यूजर्स ने सिंगर की समझदारी की तारीफ की है। एक यूजर ने कहा, “यह बहुत खास पल था…और जिस तरह से श्रेया ने उनके साथ बातचीत की…वह बहुत प्यारी इंसान हैं..।” अन्य ने लिखा “यह वाकई सबसे अच्छा मैरिज प्रपोजल है। खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है?