कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रोड शो के दौरान जूता फेंका गया। किसान यात्रा के दौरान राहुल पर जूता फेंका गया। राहुल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जूता फेंकनेवाले शख्स को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी की पहचान हरिओम मिश्रा के रुप में की है। वह सीतापुर के हरगांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वह सीतापुर के शास्त्री नगर में रहता है और खुद को पत्रकार बता रहा है। जूता फेंकने के पीछे का उसका मकसद साफ नहीं हो पाया है। राहुल गांधी ने कहा कि यह हमला बीजेपी-आरएसएस के लोगों ने किया है। उन्होंने कहा, ”बीजेपी-आरएसएस के लोग चाहे जितने हमले करा लें, मैं लड़ता रहूंगा।”
राहुल गांधी पर जूता फेंकने की घटना की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर राहुल गांधी का मजाक बना रहे हैं। टि्वटर पर #RahulGandhi ट्रेंड कर रहा है। इस पर साढ़े तीन हजार के करीब ट्वीट किए जा चुके हैं।ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि राहुल गांधी पर जूता फेंककर जूते का अपमान किया गया है। एक यूजर ने लिखा, ”राहुल गांधी पर जूता फेंका गया! लोगों को हो क्या गया है? उन्हें अपने अंदर झांकने की जरूरत है। वे इस तरह से खुलेआम एक जूते की बेइज्जती कैसे कर सकते हैं?” अंशुल सक्सेना नाम के एक शख्स ने जूते फेंकने की घटना पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा, ”उत्तर प्रदेश के सीतापुर में राहुल गांधी पर जूता फेंकना मुरादाबाद रैली से ध्यान हटाने की कोशिश है, यहां पर कांग्रेस भीड़ ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए?”
https://twitter.com/ggiittiikkaa/status/780387732535279616
https://twitter.com/AskAnshul/status/780380496412807169
Aisey toh kya paap kiye thye shoe ney? #RahulGandhi
— Dhiraj 7 (@7D3vedi) September 26, 2016
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में पूछा, ”मूर्ख, राहुल गांधी एक जूते से क्या करेंगे? यदि उसमें थोड़ा भी दिमाग होता तो दोनों जूते फेंकता।” एक यूजर के अनुसार, ”जूता फेंकने का आइडिया प्रशांत किशोर का था और वे राहुल गांधी की नाक पर मारना चाहते थे। लेकिन जूता फेंकने वाला नर्वस हो गया और वह गलत जगह चला गया।”
Jute ki kadi ninda honi chahiye #RahulGandhi
— Neelendra Nath (@neelendranath) September 26, 2016
Original idea of #PrashantKishor was that shoe must hit nose of #RahulGandhi with much bleeding but hurler became nervous & shoe landed else
— Dr Garekar (@DrGarekar) September 26, 2016
Idiot!
What will #RahulGandhi do with one shoe? If he had some sense left in him should have thrown both the shoes.— ProfMKay ?? (@ProfMKay) September 26, 2016
Breaking News ! #RahulGandhi identifies attacker as BJP / RSS member immediately after the attack by just smelling the shoe!
— Dilliwaala MP (@DilliwaalaMp) September 26, 2016