मुंबई की जानी मानी सोशलाइट और लेखिका शोभा डे अपने ट्वीट को लेकर अक्सर विवादों में रहती हैं। देश की महिला क्रिकेट टीम पर ट्वीट कर वे एक बार फिर से विवादों में आ गई हैं। दरअसल मंगलवार को उन्होंने महिला क्रिकेट टीम पर ट्वीट किया और लिखा, ‘ हे भगवान, कृपया हमारी टैलेंटड महिला क्रिकेटरों को व्यावसायीकरण और लालच से बचाएं, जिसकी वजह से हमारे ज्यादातर मेल क्रिकेटर बर्बाद हो गये हैं।’ दरअसल शोभा डे कहना था कि महिला क्रिकेटरों को इतनी जल्दी व्यावसायीकरण की लत नहीं लगना चाहिए, यानी कि उन्हें विज्ञापन, प्रमोशन जैसी चीजों से इतनी जल्दी नहीं जुड़ना चाहिए, शोभा डे के मुताबिक इसी वजह से कई मेल क्रिकेटर अपना करियर खराब कर चुके हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को शोभा डे की ये सलाह पसंद नहीं आई, और वे नाराज होकर उन्हें सलाह देने लगे और पूछा कि अगर महिला क्रिकेटर अपने नेम-फेम की वजह से कुछ फायदा उठाती हैं तो इसमें क्या बुरा है।
Oh Lord! Please protect our amazing women cricketers from crass commercialisation and greed that has ruined most of our Boys in Blue.
— Shobhaa De (@DeShobhaa) August 1, 2017
तुषार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अगर महिला क्रिकेटर अपने स्टारडम से फायदा उठाती हैं तो इसमें क्या बुरा है।’ राकेश रामप्रभु नाम के एक यूजर ने प्रतिक्रिया दी, ये महिला क्रिकेटरों से ईर्ष्या करती हैं, लेकिन जताना ऐसा चाह रही हैं जैसे वो इनका भला चाहती हों।’ एक यूजर ने लिखा है कि हे भगवान हमारे महिला क्रिकेटरों की यूजलेस, वर्कलेस पेज 3 कॉलमिस्टों से रक्षा करो। एक यूजर का कहना है कि आप चाहती हैं कि सिर्फ लड़के ही क्रिकेट खेलकर अमीर बनें, लड़कियां नहीं, वहीं एक दूसरे क्रिकेटर का कहना है कि आप ये बताइए क्रिकेट की वजह में व्यावसायीकरण से किस क्रिकेटर का करियर खराब हो गया है। एक यूजर का कहना है कि जब आप अपने किताबों का विज्ञापन करती हैं तो इसी तरह की प्रतिक्रिया देती हैं।
Why should the women not benefit from their stardom?
— Tushar (@TusharG) August 1, 2017
This woman is simply jelous and acting like wellwisher for women cricketers..
— Rakesh Prabhu (@rakeshprabhu10) August 2, 2017
Oh Lord! Please protect out women cricketers from uselsss and workless page 3 columnists
— Twittterly (@Twittterly) August 1, 2017
Beg to differ Mam, why should boys have all the fun ? Irrespective, the girl gang should also enjoy the kick backs ..
— Bhumika Tewari (@bhumika_tewari) August 1, 2017
Which boy is ruined Mam? If I remember right their last few years performance is better than ever. I heard even writers r now paid well
— Amlan Mukherjee (@myamlan) August 1, 2017
At least our amazing women cricket team is getting some recognition, love , money, that they deserved but we failed to give them.
— Laboni das (@dlaboni22) August 2, 2017
So only the boys can get rich and the girls don’t. Go girls.
— Suhas Baliga (@suhasbaliga) August 1, 2017
Crass commercialisation? Is that what you call it when you market your books. Very unfair Comment coming from you who edited commercial mags
— akshay kumar (@kumarakshay1) August 1, 2017
बता दें कि शोभा डे इससे पहले मुंबई के पुलिस जवान जो कि अपने मोटापे की वजह से परेशान था टिप्पणी कर चुकी है। इसके अलावा उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी कहा था कि उन्हें अब ट्वीट नहीं करना चाहिए। इन ट्वीट की वजह से भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था। पिछले साल ओलंपिक में जब इंडियन शटलर पी वी सिंधू स्वर्ण पदक नहीं जीत सकी तो शोभा डे ने उन्हें सिल्वर प्रिसेस कहा था।