राम नवमी के अवसर पर मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एमपी सरकार पर हमला बोला। ओवैसी के हमले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधते हुए कहा कि एमपी में सभी धर्म के लोग सुरक्षित हैं। शिवराज के बयान पर सोशल मीडिया यूजर खरगोन में हुई हिंसा की तस्वीर दिखाकर कई तरह के सवाल करने लगे।

शिवराज सिंह चौहान का बयान : एमपी सीएम ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ ओवैसी साहब वहीं से चिल्ला रहे हैं, मध्यप्रदेश में ये हो रहा है.. आकर तो देख लो भैया।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शिवराज ने दावा किया कि यह मेरा मध्यप्रदेश है, यहां सभी धर्म जाति के लोग सुरक्षित हैं।

लोगों के रिएक्शन : शिवराज के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि रामनवमी पर हुई हिंसा को आप भूल कर कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश सुरक्षित है। इनायत मंसूरी नाम के एक यूजर ने कहा, ‘ फिल्मों के लिए ट्राई करना चाहिए क्योंकि काफी अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं आप।’ मोहसिन खान ने लिखा, ‘ मामा जी हम देख रहे हैं कि आपके यहां मुस्लिम कितने सुरक्षित हैं? अगर सभी धर्म के लोग सुरक्षित हैं तो केवल मुसलमानों का घर क्यों गिराया गया?’

युसूफ नाम के एक यूजर ने एमपी के खरगोन में आरोपियों के घर चलाए गए बुलडोजर की तस्वीर शेयर कर लिखा जी हमने आपका सुरक्षा चक्र देख लिया है। राजा सिंह नाम के एक यूजर ने एमपी के रोते हुए बुजुर्गों की तस्वीर के साथ सवाल किया कि दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश में आप लोग कितना भेदभाव कर रहे हैं। रिजवान खान ने लिखा, ‘ मामा जी कितनी भी एक्टिंग कर लीजिए लेकिन योगी से आगे नहीं निकल पाएंगे इसलिए ओवरएक्टिंग बंद कर दीजिए।’

ओवैसी ने कही थी यह बात : एमपी के खरगोन में हिंसा ग्रस्त इलाके में पथराव करने वाले आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया तो ओवैसी ने इस पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि जज – ज्यूरी.. सब आप ही है क्या? जो बिना किसी नोटिस के किसी का घर गिरा देंगे। इसके साथ उन्होंने कहा था कि जिनके घरों को तोड़ दिया गया है, वह सड़क पर खड़े हो गए हैं। इसके खिलाफ शिकायत कौन करेगा?