मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन के कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान के विषय पर बात करते हुए कहा कि नशा…नाश की जड़ है लेकिन भांग को शिव भगवान जी की बूटी है। एमपी के मुख्यमंत्री के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नशा नाश की जड़ है… अगर मैं नशे की बात कर रहा हूं तो भांग की बात छोड़ कर…। उन्होंने आगे खिलखिलाते हुए कहा कि वो तो शिव जी की बूटी है। शिवराज सिंह चौहान ने नशा मुक्ति अभियान पर कहा कि समाज में फैल रहे नशे के कई कारणों को खत्म कर देना है। इसके साथ उन्होंने यह भी दावा किया कि नशा मुक्ति अभियान के जरिए शराब की दुकानें भी बंद हो जाएंगी।

यूजर्स के रिएक्शन : दीपक सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि इनके हिसाब से भारत में भांग को राष्ट्रीय खाद्य पदार्थ घोषित कर देना चाहिए। जेपी मौर्य ने कमेंट किया, ‘ शिवराज मामा ने तो मजा ही दिला दिया है।’ मुन्ना सिंह लिखते हैं – शिवराज के हिसाब से भांग नशा नहीं है बल्कि भांग तो प्रोटीन सप्लीमेंट है। दिनेश चौहान ने पूछा कि अगर भांग शिव जी का प्रसाद है तो किसान भांग की खेती कब से शुरू करें?

कृष्णा सिंह लिखते हैं कि जरा गांजे पर भी ज्ञान दे देते मामा जी। जमीर शेख ने कमेंट किया कि मतलब शराबियों को एंट्री नहीं है लेकिन भांग खाने वालों का स्वागत किया जाएगा। शैलेंद्र ने कमेंट किया – जिस देश में ऐसे नेता हों, उस देश की जनता में सुधार कैसे आ सकता है। यह लोग धर्म का नाम लिए बिना तो अपना काम ही नहीं चला सकते हैं। बीजेपी की दुकान तो केवल धर्म के नाम पर ही चल रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जरिए उमा भारती ने शिवराज सिंह चौहान के बयान पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि जहां महिलाएं या नागरिक विरोध करें, महा दुकाने ना खोली जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि शराब की दुकानों पर फोटो के साथ होर्डिंग लगेगी शराब पीने से क्या-क्या नुकसान होते हैं।