बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के एक निजी बैंक के विज्ञापन को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि आमिर खान को कोई ऐसा विज्ञापन नहीं करना चाहिए, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। भारतीय परंपराओं को ध्यान में रखकर उन्हें विज्ञापन बनाना चाहिए। नरोत्तम मिश्रा के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

आमिर खान ने कियारा आडवाणी के साथ किया है विज्ञापन

अभिनेता आमिर खान ने फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ एक निजी बैंक का विज्ञापन किया है। इस विज्ञापन में आमिर खान और कियारा आडवाणी को नवविवाहित जोड़े के रूप में दिखाया गया है। इस विज्ञापन में दिखाया गया कि शादी के बाद वधू आमिर खान को अपने घर ले जाती है। वहीं घर प्रवेश के दौरान पर पहला कदम रखता है। इसी को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है।

नरोत्तम मिश्रा ने दिया ऐसा बयान

इस मसले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर आमिर खान को नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि विज्ञापनों और फिल्मों में भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को तोड़ – मरोड़ कर प्रस्तुत करने से धार्मिक आस्था आहत होती है। इसके साथ उन्होंने यह भी लिखा कि अभिनेता आमिर खान जी को इस बात का ध्यान रखकर विज्ञापन करना चाहिए। नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनकी बातों का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने कटाक्ष किया है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

महेश नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा सवाल किया गया कि हिंदू-मुस्लिम करके ही आपका घर चलता है क्या? राजेश नाम की एक यूजर ने लिखा – जो भारतीय परंपरा और रीति-रिवाज को तोड़ मरोड़ कर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले लोग हैं, जनता को इनका बहिष्कार करना चाहिए और साथ में सरकार को भी इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। वीनू नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं कि एमपी की राजधानी में बेरोजगार युवा नौकरी के लिए धरना दे रहे हैं लेकिन आप लोगों को केवल हिंदू – मुसलमान की पड़ी हुई है।

Also Read
Lal Singh Chaddha: आमिर खान पर बरसे एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, फिल्म को लेकर एक्टर को दी ये नसीहत

एक अन्य यूज़र द्वारा लिखा गया कि इनको तो ‘भावना आहत मंत्रालय’ का हेड बना देना चाहिए।’ वीरेंद्र नाम की एक यूजर ने कमेंट किया – आपकी भावनाएं केवल एक समुदाय से ही आहत होती हैं, आपके अपने नेताओं से आहत नहीं होती है। अभिषेक बख्शी नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि इन जनाब का कोई और काम नहीं है क्या? एमपी गजब है, पर मिश्रा जी अज़ब हैं।