मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अक्सर अलग-अलग रंग में रंगे दिखाई देते हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शिवराज सिंह चौहान बच्चों के साथ नाचते दिखाई दे रहे हैं और बच्चे भी खुशी-खुशी सीएम के साथ झूम रहे हैं। दरअसल सीएम चौहान कोरोना में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के साथ दीपावली त्यौहार मना रहे हैं। इस पर सपा के प्रवक्ता ने तंज कसा है।
बच्चों के साथ झूमते नजर आये सीएम तो सपा प्रवक्ता ने कसा तंज
भोपाल में एक आयोजित किया गया था, जिसमें कोरोना के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चे शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी बच्चों के साथ खुशियां मना रही थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने ट्वीट किया कि CM साहब जनता के परेशानी की चिंता कीजिये। नाच किस ख़ुशी में रहे हैं?
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Atulya_Bhart यूजर ने लिखा कि अरे भाई साहब उनको अपने माता पिता की कमी न महसूस हो इसलिए ये मध्यप्रदेश सरकार की एक सकारात्मक पहल है, इससे आपकी इतनी चिढ़ क्यों हो रही है। ओम प्रकाश तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि आपको इसमे भी बुराई नजर आ रही है? गजबे है। @AdityaNathJha12 यूजर ने लिखा कि जनता की चिंता करने वाले ही बार बार मुख्यमंत्री बनते हैं।
@SubhashT58 यूजर ने लिखा कि भदौरिया जी कभी सकारात्मक हो जाओ। किसी के गम को दूर कर चेहरे में मुस्कुराहट भरने में भी आपको परेशानी हो रही है। कोविड में अनाथ हो चुके बच्चों के गमों को दूर ही तो कर रहे हैं शिवराज जी। @ArunPat02514867 यूजर ने लिखा कि बिन मां-बाप के बच्चों के साथ दिवाली मनाना, दिवाली जैसे बडे त्योहार के दिन जो बच्चे अपने मा-बाप खो चुके हैं, उन्हे खुशिया बांटना, उनके साथ नाचना, उन्हे खुश करना गलत बात हैं?तो फिर सही बात क्या हैं ?
बता दें कि दीपावली से पहले शिवराज सिंह चौहान ने अपने पत्नी के साथ कोरोना महामारी से अनाथ हुए 400 से अधिक बच्चों के साथ दीपावली मनाया और रात्रि भोजन किया। इतना ही नहीं, उनकी शिक्षा के लिए सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘ यह आपके मामा का घर है।’’ उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि बच्चे आनंद से रहे और खुश रहें।