एयर इंडिया के कर्मचारी को पीटने के आरोपी शिव सेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की ट्विटर पर जमकर खिंचाई हो रही है। आरोप है कि गायकवाड़ ने 23 मार्च को एयर इंडिया के एक अधिकारी की चप्पल से पिटाई कर दी थी। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से लोक सभा सदस्य गायकवाड़ पर एयर इंडिया के 60 वर्षीय ड्यूटी प्रबंधक से दुर्व्यवहार करने और उसे कई बार चप्पल से पीटने का आरोप है। उन्होंने खुद कैमरे पर यह बात कबूली भी थी कि एयर इंडिया के कर्मचारी को उन्होंने ’25 बार चप्पल से मारा।’ एयर इंडिया ने इस दुव्र्यवहार के बाद गायकवाड़ की विमान यात्रा पर रोक लगा दी। जिसके बाद भारत की सभी घरेलू एयरलाइंस ने गायकवाड़ को ब्लैक लिस्ट कर दिया था। गुरुवार (6 अप्रैल) को गायकवाड़ ने लोक सभा में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। जिसमें उन्होंने कहा, ”एयर इंडिया जो कह रहा है कि सीट के लिए मैंने झगड़ा किया, मैंने मारा, ये गलत बात है।” गायकवाड़ ने कहा, ”घंटे भर बाद एक अधिकारी आया जिसने चिल्लाते हुए मुझसे सवाल किए। मैंने शांति से उससे पूछा कि आप क्या हो, तो उसने कहा कि मैं एयर इंडिया का बाप हूं।”
शिव सेना सांसद ने लोक सभा में पिटाई की बात नहीं कही। उन्होंने आगे कहा, ”जब मैंने अधिकारी को बताया कि मैं एमपी हूं तो उसने चिल्लाकर कहा कि एमपी हुआ तो क्या हुआ, तू नरेंद्र मोदी है क्या? यह बोलकर उन्होंने मेरी कॉलर पकड़ कर ढकेलने की कोशिश की। इस अपमानजनक व्यवहार से मुझे गुस्सा आया और मैंने उसे ढकेल दिया। देश के सदन के सदस्य के साथ बदसलूकी की, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया।”
लोक सभा में अपने बयान के बाद शिव सेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ट्विटर पर टॉप ट्रेंड्स में शामिल हैं। अभिजीत ने कहा, ”आज सांसद में गायकवाड़ का पलटी मार बयान और सांसदों का साथ देना, पता चलता है बाला साहेब से पार्टी का रास्ता अलग हो गया।” हरनाम सिंह ने लिखा, ”सही कह रहे हो यार गायकवाड़ जी अपराध तुहारा नहीं भोली भाली जनता का है जिसने तुम जैसा नुमाइन्दा चुना।” राधा वशिष्ठ ने कहा, ”सांसद रवींद्र गायकवाड़ की जगह,आम आदमी होता तो वह सरकारी कर्मचारी को चप्पल से मारकर बच सकता था, इसे सजा नहीं मिली तो सरकार से विश्वास उठ जाएगा।”
आज सांसद में गायकवाड़ का पलटी मार बयान और सांसदों का साथ देना पता चलता है बाला साहेब से पार्टी का रास्ता अलग होगया@uddhavthackeray @ShivSena
— Abhijeet (@abhijeet_pra) April 6, 2017
सही कह रहे हो यार गायकवाड़ जी अपराध तुहारा नहीं भोली भाली जनता का है जिसने तुम जैसा नुमाइन्दा चुना
— Hernam Singh (@hernam_singh) April 6, 2017
https://twitter.com/VashishthaRadha/status/849883509338624002
रवींद्र गायकवाड़ की मौजूदगी संसद में ,यह उससे भी बड़ा गुनाह है जो गुनाह उन्होंने हाल -फिलहाल में किये हैं – pic.twitter.com/qObxkXsH11
— Akhilesh Tiwari (@writerakhilesh) April 6, 2017
@narendramodi जी ?धृतराष्ट्र के लोकसभा में "सवा सौ करोड़ निरीह द्रौपदी" पर 'सवा हज़ार दु:शासन गायकवाड' जीत गया ! बधाई हो @rajnathsingh Ji ?? pic.twitter.com/NHEb1VUJsw
— NAGESHMISHRA (@nageshmishra1) April 6, 2017
गायकवाड जी आप बीती पढ के नहीं सुनाई जाती ।
— लवकुश गुप्ता (@Lavkush33769238) April 6, 2017
जयभारत ###@ रवीन्द्र गायकवाड़ शिवसेना सांसद …जन प्रतिनिधि होने का मतलब यह नहीं है कि आप अधिकारी/कर्मचारियों को पीटेंगे और मारेंगे ।आपने…
— Vinai Bahadur Saxena (@VinaiBahadur) April 6, 2017
गायकवाड़ जैसे सांसद को क्यों बचाया जा रहा है! हम सब ने उनकी दादागिरी देखी! जऩता के सेवक हैं तो साबित करें! धन्यवाद @AUThackeray
— Sanjay Patel (@LovngsanjuPatel) April 6, 2017
रवींद्र गायकवाड़, दंड भोगिए, प्रायश्चित कीजिये मात्र शब्दों से कुछ न होगा ! https://t.co/eUX55higjd
— Ajay Jugraan अजेय जुगरान (@ideajay) April 6, 2017
इस रवींद्र गायकवाड़ को सौ जूते मारो और एक गिनो,सांसद जनता का प्रतिनिधि मात्र होता है, उसका मालिक या माई बाप नहीं
— ? त्यागी जितेंद्र ? (@jitendr618) April 6, 2017
रविन्द्र गायकवाड़ का लोकसभा में बयान सुनकर शिवसेना के नेताओं पर अब कोई रंचमात्र विश्वास करना भी नहीं चाहेगा।
— Hemant Taparia (@htindian) April 6, 2017
जैसे ही रवीन्द्र गायकवाड़ ने पूछा मेरी गलती क्या है ?
एक ईमानदार संसद( अगर कोई हो तो) को अपनी चप्पल उतारकर 25 मारके बोलना था-"बस इतनी सी" ?— Rohit (@09_rkg) April 6, 2017
वाह..वाह, गायकवाड़ का मतलब मुझमें और मोदी में ज्यादा फर्क नहीं, बस मैं MP हूँ और वो PM…???
— Pinkman ?? (@Rudratalk) April 6, 2017
लोकसभा मे माननीय सांसद रवींद्र गायकवाड का भाषण सुनकर लगता है उनपर घोर अन्याय हुआ है…? ? ? ?
— Rahul Deshmukh (मोदी का परिवार) (@rsdeshmukh78) April 6, 2017
गजब, गुंडा रवींद्र गायकवाड़ खुद की महात्मा गांधी और नरेंद्र मोदी से तुलना कर रहा आज तो इसे संसद से सिर्फ इसलिए भी लात मारके भगा देना चाहिए ?
— Rohit (@09_rkg) April 6, 2017
