शिल्पा शेट्टी को पीएम नरेंद्र मोदी की एक एडवाइजरी कमेटी का हिस्सा बनाया गया है, जो कि फिट इंडिया अभियान के लिए बनाई गई है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने को लेकर शिल्पा शेट्टी को सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है। शिल्पा शेट्टी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोग लिख रहे हैं कि जिस देश में लोगों को दो वक्त की रोटी भी ठीक से नसीब नहीं हो रही वहां के पीएम ऐसी बातें बोल रहे हैं। लोगों ने लिखा कि आप जैसे सेलिब्रिटीज को रोज की रोटी के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता है, उनसे पूछो जो लोग भूख से जान दे दे रहे हैं।

दरअसल हुआ ये कि शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पीएम नरेंद्र मोदी की स्पीच का एक वीडियो शेयर किया। ये स्पीच फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर थी। पीएम के इस भाषण के दौरान कार्यक्रम में शिल्पा शेट्टी स्वयं मौजूद भी थीं। कार्यक्रम के 4 दिन बाद शिल्पा ने ये वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है।

वीडियो में पीएम मोदी फिट रहने का महत्व समझा रहे हैं। पीएम कह रहे हैं कि बहुत से ऐसे उद्यमी हैं जो सुबह की मीटिंग एक शहर में करते हैं तो शाम की दूसरे। वो इसलिए कर पाते हैं क्योंकि वो फिट हैं। पीएम ने कहा चाहे जो भी क्षेत्र हो वही हिट है जो फिट है। पीएम ने नारा भी दिया कि बॉडी फिट तो माइंड हिट।

पीएम की स्पीच का ये वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा- कितने बढ़िया तरीके से समझाया है प्रधानमंत्री जी ने: बॉडी फिट है तो माइंड हिट है। शिल्पा ने आगे लिखा- बिना अनुशासन के आप सफलता हासिल नहीं कर सकते..ना तो काम में और ना ही फिटनेस में।

शिल्पा शेट्टी का ये इंस्टाग्राम पोस्ट देख लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। लोग लिखने लगे कि आप उनसे ये भी पूछ लेतीं कि देश की इकोनॉमी भी फिट है क्या? वहीं बहुत से यूजर्स लिखने लगे कि आप खामखां पीएम की चापलूसी कर रही हैं। बहुत से यूजर्स ने उन्हें लिखा कि आप के पास किसी चीज की कमी नहीं है लेकिन एक बार उनका भी सोचिए जो एक रोटी के लिए दिन रात खुद को यातनाएं देते रहते हैं।

देखिए शिल्पा शेट्टी का पोस्ट और पढ़ें कमेंट्स: