भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के चलते चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ रही है। कीवियों के खिलाफ दूसरे मैच में धवन को केएल राहुल की जगह पर मौका दिया गया था। केएल राहुल हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं। राहुल की जगह गौतम गंभीर को मौका दिया गया था। गंभीर ने 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। गंभीर की वापसी के बावजूद उन्हें अंतिम 11 में जगह नहीं मिल सकी और उनकी जगह लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे शिखर धवन से ओपनिंग कराई गई। धवन इस मैच में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और जल्द ही पवेलियन वापस हो गए। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर धवन की आलोचना शुरु हो गई।
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि अगर शिखर धवन की बायोपिक बनाई जाए तो उसकी ड्यूरेशन एक शॉर्ट फिल्म से भी कम होगी। एक और यूजर ने लिखा कि शिखर धवन और माइकल जैक्सन में क्या समानता है जवाथ था कि दोनों ही बिना किसी कारण ग्लव्स पहनते हैं। शुक्रवार को रिलीज हुई धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी को शिखर से जोड़ते हुए एक यूजर लिखते हैं कि धवन इसलिए जल्दी आउट हो गए क्योंकि उन्हें धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी की टिकट ब्लैक करनी थी। धवन पिछले लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। केएल राहुल के रुप में भारत को नया ओपनर मिला है जिसके बाद शिखर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए काफी दबाव है।
Shikhar Dhawan's batting should be sponsored by Maggi – 'Bas do minute'!
— Indian Tippler/भारतीय टिप्लर (@MrTippler) September 30, 2016
What does Shikhar Dhawan hv in common with Michael Jackson? They both wear gloves for no apparent reason. Seen on Twitter. LoL. 🙂
— Sumanth Raman (@sumanthraman) September 30, 2016
A biopic on Shikhar Dhawan will just be a montage of him wearing pads, going to the field and coming back immediately, played in a loop.
— June Paul (@journojuno) September 30, 2016