अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी के बाद अब बॉलीवुड और टीवी अभिनेता शेखर सुमन का फेसबुक अकाउंट भी हैक होने की खबर है। शुक्रवार को शेखर सुमन का फेसबुक अकाउंट ना सिर्फ हैक हुआ, बल्कि उस पर न्यूड तस्वीरों समेत आपत्तिजनक कंटेंट भी अपलोड कर दिया गया। इस मामले पर शेखर सुमन का कहना है कि वह इस घटना से बेहद दुखी हैं। एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए शेखर सुमन ने कहा कि मेरा फेसबुक अकाउंट हैक करके जो भी किया गया उसका मुझे बहुत दुख है। हालांकि मैं फेसबुक पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहता हूं, शाम में मेरे कुछ परिचितों ने मुझे फोन करके बताया कि मेरे फेसबुक अकाउंट पर न्यूड तस्वीरें और आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड कर दिया गया है, तब मुझे मेरे फेसबुक अकाउंट के हैक होने का पता चला।
शेखर सुमन ने बताया कि वह इस घटना की शिकायत साइबर क्राइम सेल में करेंगे। हैकिंग से दुखी शेखर सुमन का कहना है कि वह सोशल मीडिया से हटने के बारे में सोंच रहे हैं। शेखर ने कहा कि पहले भी वह इस बारे में सोच चुके हैं, लेकिन तब उनके दोस्तों और परिचितों ने उन्हें समझाया कि अपने फैंस से कनेक्ट होने के लिए यह बेहतरीन जरिया है, इसलिए उन्होंने उस वक्त सोशल मीडिया छोड़ने का विचार त्याग दिया था, लेकिन अब इस घटना के बाद उन्हें लगता है कि वह सोशल मीडिया छोड़ सकते हैं, क्योंकि आखिर यह उनकी इमेज से जुड़ा मामला है। शेखर सुमन हाल ही में संजय दत्त की फिल्म भूमि में दिखाई दिए थे और फिलहाल वह अपने मशहूर शो देख भाई देख का डिजिटल संस्करण लाने जा रहे हैं।
बता दें कि बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर, पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर, वीना मलिका, का भी सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया था। इतना ही नहीं फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का सोशल मीडिया अकाउंट भी हैकिंग से नहीं बच पाया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कैंब्रिज एनालिटिका मामले के खुलासे के बाद भी दुनियाभर में कई सेलब्रिटीज सहित काफी संख्या में लोगों ने फेसबुक से अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है।
