नीतीश कुमार ने बिहार में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन लेकर सरकार बना ली और फिर से मुख्यमंत्री बन गए। ऐसे में उनका एक पुराना बयान फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह पीएम मोदी के बयानों और उनके सेल्फी लेने के अंदाज पर चुटकी ले रहे हैं। उनकी बातें सुनकर वहां मौजूद लोग भी जमकर ठहाके लगा रहे होते हैं। यह वीडियो तब का है जब नीतीश कुमार लालू के साथ हुआ करते थे। 26 जुलाई 2017 को राज्यपाल को इस्तीफा देने के 16 घंटे बाद ही नीतीश ने भाजपा के साथ सरकार बना ली और छठी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इससे पहले तक बीजेपी और नीतीश कुमार की जदयू के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। ऐसे ही एक मौके पर नीतीश ने यह कहा था

‘बहती हवा सा था वो, गुजरात से आया था वो, काला धन लाने वाला था वो, कहां गया उसे ढूंढो, हमको देश की फिक्र सताती वह विदेश के दौरे लगाता, हमको बढ़ती महंगाई सताती है वह बस मन की बात सुनाता, हर वक्त अपनी सेल्फी खींचता था वो दाऊद को लाने वाला था वो, कहां गया उसे ढूंढों।’

देखिए नीतीश का वह गाना

इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नीतीश के डीएनए पर सवाल उठाने पर जो विवाद उपजा था उसे शायद ही कोई भूल सकता है। नीतीश ने उस बात को पूरे बिहार के साथ जोड़ दिया था और कहा था कि मोदी ने बिहार के डीएनए को खराब बताया था।