जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की नेता शेहला राशिद ने नए उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को बधाई देते हुए ट्वीट किया। शुक्रवार (11 अगस्त) को किए गए इस ट्वीट में शेहला ने एक पुरानी बात का जिक्र भी किया। वह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी हुई है। शेहला ने लिखा, ‘वेंकैया नायडू आपको बधाई, कृपया गणतंत्र दिवस के दिन राम नाथ कोविंद के सामने सेल्यूट ना करें, यह प्रोटोकॉल के खिलाफ है।’ यहां जिस बात का शेहला ने जिक्र किया वह यह रही –
साल 2015 का गणतंत्र दिवस का दिन था। तब बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति हुआ करते थे। वह परेड वाले दिन चीफ गेस्ट बनकर भारत आए थे। उस दिन की एक तस्वीर काफी वायरल हुई। जिसमें दिखाया गया था कि परेड के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सेल्यूट कर रहे थे लेकिन हामिद अंसारी ने हाथ नहीं उठाया हुआ था। इस तस्वीर को इस संदर्भ में पेश किया जा रहा था कि हामिद अंसारी ने परेड को सेल्यूट नहीं किया। कई लोगों ने उनको राष्ट्र विरोधी तक करार दे दिया था।
लेकिन बाद में पूरा मामला सामने आया था। कि प्रोटोकॉल के हिसाब से परेड को सेल्यूट सिर्फ राष्ट्रपति को करना होता है। यानी हामिद अंसारी ने ठीक किया था और मोदी और पर्रिकर ने प्रणब से सामने सेल्यूट करके प्रोटोकॉल तोड़ा था। इसी चीज का शेहला ने जिक्र करते हुए यह ट्वीट किया।
Dear Mr. @MVenkaiahNaidu, congratulations!
Please don’t accept Republic Day salute in presence of Ram Nath Kovind.
It’s against protocol.— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) August 11, 2017
शेहला के ट्वीट पर ऐसे-ऐसे रिएक्शन आए
लगा दि भक्तो कि।।।keeep it uppp
— Kunal Kamble (@kunalkamble786) August 11, 2017
Why stupid bhakts only targeting #HamidAnsari just he is muslim. pic.twitter.com/k7HD85jOZL
— Habeeb Ansari (@habeebansari19) August 11, 2017
ur bhakt pic.twitter.com/J2b7dxmLxd
— navin (@picquet) August 11, 2017
ur bhakt pic.twitter.com/J2b7dxmLxd
— navin (@picquet) August 11, 2017