पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और आतिशी खिलाड़ी रहे शाहिद आफरीदी अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं। आफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे चर्चित क्रिकेटरों में शुमार किए जाते हैं और सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर में उनके फैंस मौजूद हैं। शाहिद आफरीदी को उनके निकनेम ‘बूम-बूम’ के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के सवालों का जवाब देते हुए आफरीदी ने इस बात का राज खोला कि उन्हें यह नाम किसने दिया है ? बता दें कि एक भारतीय खिलाड़ी ने शाहिद आफरीदी को यह नाम दिया था। जिसका खुलासा अब खुद शाहिद आफरीदी ने किया है। दरअसल एक फैन ने शाहिद आफरीदी से ट्विटर पर सवाल किया कि उन्हें ‘बूम बूम’ नाम किसने दिया? इस पर आफरीदी ने जवाब दिया रवि शास्त्री।
बता दें कि रवि शास्त्री भारतीय टीम को कोचिंग देने से पहले क्रिकेट कमेंटरी किया करते थे। किसी मैच के दौरान कमेंटरी में ही उन्होंने शाहिद आफरीदी को बूम बूम कहकर बुलाया था। जिसके बाद यह नाम इतना मशहूर हुआ कि शाहिद आफरीदी के बल्ले, ग्लव्स आदि पर भी यह दिखाई देने लगा था। शाहिद आफरीदी को बूम बूम नाम उनकी छक्के मारने की काबलियत के चलते मिला था। 38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 398 वनडे अन्तरराष्ट्रीय मैचों में 351 छक्के लगाए थे। वहीं शाहिद ने 99 टी20 मैचों में 73 छक्के लगाने का कारनामा किया है। शाहिद आफरीदी 20 मार्च, 2015 को आखिरी बार अन्तरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरे थे।
#AskLala who gave you the title #BoomBoom
— Talha Attique (@Ch_Talha10) August 26, 2018
Ravi Shastri
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 26, 2018
शाहिद आफरीदी का यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला गया था। इसके अलावा अपना आखिरी टी20 मैच शाहिद आफरीदी ने 31 मई, 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच में शाहिद आफरीदी आईसीसी वर्ल्ड इलेवन का हिस्सा थे और यह एक प्रदर्शनी मैच था। फिलहाल आफरीदी अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ आफरीदी को बूम बूम नाम देने वाले रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के कोच हैं और मौजूदा इंग्लैंड सीरीज में व्यस्त हैं। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम पिछड़ रही है। हालांकि तीसरा टेस्ट जीतकर भारत ने शानदार वापसी के संकेत दिए हैं। 30 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा।