मुसलमानों में प्रचलित एक बार में तीन तलाक की वैधानिकता पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने एक साथ तीन तलाक को असंवैधानिक करार देते हुए तीन तलाक पर 6 महीने तक रोक लगा दी है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि इस मामले में वह संसद में कानून बनाए। तीन तलाक पर रोक लगने की खबर पर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी मुद्दे पर फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी ने भी अपनी बात रखी है। शबाना आज़मी ने तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। शबाना ने इस फैसले को उस मुस्लिम महिला की जीत बताई है जिसने तीन तलाक खत्म करने के लिए सालों से ये जंग लड़ी। शबाना आज़मी ने अपने ये विचार माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के माध्यम से सामने रखे।
I welcome the Supreme Court judgement on instant Triple Talaq. Its a victory 4 brave Muslim women who hve waged battle against it for years
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) August 22, 2017
शबाना आज़मी का ट्वीट सामने आते ही लोग उस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। बहुत से यूजर्स ने शबाना के इस ट्वीट पर सहमति जताते हुए कोर्ट के फैसले को ऐसिहासिक बताया है।
वहीं कुछ यूजर्स खासतौर पर वो जो मुस्लिम समाज से संबंध रखते हैं शबाना के इस ट्वीट पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने लगे। एक यूज़र ने तो ये तक पूछ लिया कि मैडम आप ही तलाक का सही तरीका बता दीजिए। इस मुस्लिम यूज़र ने शबाना से पूछा कि तलाक के लिए मोदी वाला तरीका अपनाया जाए या बॉलीवुड वाला।
मैडम फिर तलाक देने का तरीका बता दो कैसे दिया जाए ? मोदी वाला तरीका अपनाया जाए या बॉलीवुड वाला तरीका ..
— Nasir (@how2prove) August 22, 2017