Isha Ambani-Anand Piramal Wedding: पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर एक वीडियो को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस वीडियो में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर, शबाना आजमी, जावेद जाफरी और अभिनेत्री उर्मिला मातोडकर नजर आ रही हैं। इस वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि यह सभी बड़ी हस्तियां बॉलीवुड के कुछ बेहद ही मशहूर गानों पर डांस कर रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यह वीडियो ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के ग्रैंड वेडिंग से पहले के कार्यक्रम का है। कुछ लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद यह भी कहा कि जावेद अख्तर ने उर्मिला मातोडकर के साथ डांस करने से इनकार कर दिया।

लेकिन अब जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी ने सामने आकर इस वीडियो की सच्चाई बयां की है। बीते मंगलवार को मशहूर अदाकार शबाना आजमी ने ट्विटर पर लिखा कि ‘कुछ लोग इस वीडियो के जरिए यह कह रहे हैं कि अंबानी के कार्यक्रम में उर्मिला के साथ जावेद ने किया। सच्चाई यह है कि यह वीडियो मेरे घर यानी खंडाला स्थित सुकून का है। यह वीडियो शहाना चिन्मय की शादी का है।’ शबाना आजमी ने साफ किया है कि यह वीडियो ईशा अंबानी की वेडिंग से पूर्व किसी कार्यक्रम का नहीं है।

बता दें कि इस वीडियो में 73 साल के जावेद अख्तर ‘शोला जो भड़के’ गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ शबाना आजमी और जावेद जाफरी भी शुरू में नजर आ रहे हैं।

बाद में इस वीडियो में उर्मिला मातोडकर की भी एंट्री होती है और वो भी यहां जमकर डांस करती हैं।