भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर भावुक कर देना वाला वीडियो शेयर किया है। आंखें नम कर देने वाले हैती के इस वीडियो में लोग खाने के लिए कीचड़ में नमक डालकर रोटियां बना रहे हैं। हैती के इस वीडियो में लोग बढ़ी सी कढ़ाई में पानी डालकर मिट्टी मिला रहे हैं। बाद में मिट्टी को रोटी का आकार देकर इसे धूप में सूखने के लिए रख दिया जाता है। मिट्टी सूखने के बाद यहां के निवासी नमक मिली सूखी मिट्टी को जमीन से उठाकर खा रहे हैं।

सहवाग ने वीडियो शेयर कर लोगों से भावुक अपील भी की है। उन्होंने लिखा है कि लोग खाने का बर्बाद ना करें, इसकी अहमियत को समझे। बीते मंगलवार (19 जून, 2018) को किए गए इस ट्वीट में पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने लिखा है, ‘गरीबी! हैती के लोग मिट्टी और नमक की रोटियां खा रहे हैं। प्लीज…प्लीज खाना बर्बाद ना करें। जिसकी हम कद्र नहीं करते वह किसी के लिए बहुत अहम है। अपना बचा हुआ खाना जरुरतमंद लोगों को दान कर दें या ऐसी एसोसिएशन जैसे रोटी बैंक को दे जो इसे गरीबों तक पहुंचचाती है।’

लोगों से खाने बचाने को लेकर की गई सहवाग की अपील इस अपील पर लोग सोशल मीडिया में जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने वीडियो पर तंज भी कसा है। यहां देखें ट्वीट्स-

बता दें कि करीब एक करोड़ की आबादी वाले हैती में लभगग 30 लाख लोगों के पास खाना नही हैं। देश की सबसे बड़ी समस्या भी भुखमरी है। हजारों की तादाद में लोग कुपोषण का शिकार हैं। बड़े पैमाने पर पेट भरने के लिए लोग मिट्टी की रोटियां बनाकर अपना गुजारा करते हैं।