पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल सुर्खियों में हैं। कारण उनका एक नया फोटो है। वह इसमें स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं। आंखों पर काला चश्मा। सफेद कमीज पर काला कोट और उस पर लगा गुलाब, उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। युवा नेता ने यह शनिवार को फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। लोगों ने उनके इस नए अंदाज की तारीफ करते हुए कहा कि लगता है पटेल ने अपने रिश्ते के लिए यह फोटो भेजा है। आपका सरनेम बदलकर ‘हार्दिक सरकार’ रखना पड़ेगा। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स का एक हिस्सा इस पर उनके मजे लेते भी नजर आया। किसी ने उन्हें चंपू बताया। वहीं, कोई पटेल का यह फोटो देखने के बाद अपनी हंसी पर काबू न पा सका। पटेल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर एक्टिव रहते हैं। 3 मार्च को उन्होंने इसी क्रम में टि्वटर अपना एक फोटो डाला। उन्होंने इसी के साथ कैप्शन दिया, “गुड नून।”
Good Noon pic.twitter.com/hvOMZ3YwuG
— Hardik Patel ( Modi Ka Parivar ) (@HardikPatel_) March 4, 2018
युवा पाटीदार नेता के इस फोटो पर लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतिक्रियाएं दीं। हेमा जे बोलीं, “हार्दिक तुम्हें इसका अंदाजा नहीं है कि मुझे कितनी हंसी आ रही है। इतना फनी कौन दिखता है।” इरफान अहमद ने लिखा, “नेता लग रहे हो सर अब…नए जमाने के।” वहीं, एक अन्य टि्वटर अकाउंट से लिखा गया, “जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में आपकी खूब डिमांड होगी।” देखिए और लोगों का हार्दिक के इस फोटो पर कैसा रिएक्शन रहा-