प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पर कुछ मंत्रियों ने उन्हें गुलाब के फूल भेंट किए। पीएम के हाथ से उस दौरान फूल का कवर फिसल गया। वह जैसे ही जमीन पर गिरा, फौरन पीएम ने सुरक्षाकर्मी को इशारा किया। मोदी के हाव-भाव देख फौरन उसने कवर उठाया। पीएम इसके बाद आगे बढ़ गए और उन्होंने मीडिया को संबोधित किया।
हुआ यूं कि पीएम बुधवार को मीडिया से मुखातिब होने वाले थे। जैसे ही वह आए, तो तीन मंत्री उनका अभिवादन करने के लिए खड़े थे। इनमें अनंत कुमार और जितेंद्र सिंह भी शामिल थे। वे पीएम को गुलाब देने के लिए खड़े थे। पीएम के आते ही तीनों मंत्रियों ने उन्हें गुलाब का फूल दिया।
पीएम ने तीनों से फूल लेकर उन्हें सुरक्षाकर्मी को थमा दिया। लेकिन इसी दौरान एक सुरक्षाकर्मी से फूल की डंठल पर लगा सफेद रंग का कवर नीचे गिर गया। पीएम की फौरन इस पर नजर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षाकर्मी को उसे उठाने के लिए इशारा किया। देखिए कैसा था उस दौरान पीएम का रिएक्शन-
वर्षा सत्र में देश हित के कई महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा और उनका निर्णय होना जरुरी है। मुझे आशा है कि सभी राजनीतिक दल सदन के समय का सर्वाधिक उपयोग देश के महत्वपूर्ण कामों को आगे बढ़ाने में करेंगे। सरकार संसद में किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है : पीएम #MonsoonSession pic.twitter.com/OjssHb13Er
— BJP (@BJP4India) July 18, 2018
पीएम ने इसके बाद मीडिया से बात की और कहा, “संसद के मॉनसून सत्र में कई अहम मसलों पर चर्चा और उनका निर्णय होना जरूरी है। मुझे आशा है कि सभी राजनीतिक दल सदन के समय का सर्वाधिक इस्तेमाल देश के जरूरी कामों को आगे बढ़ाने में करेंगे। सरकार संसद में किसी भी मसले पर चर्चा करने के लिए राजी है।”
बता दें कि बुधवार से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हुआ। सत्र की शुरुआत से ठीक पहले पीएम मीडिया के सामने आए और कहा कि सदन में व्यापक चर्चा होनी चाहिए। हालांकि, इस बार सत्र में हंगामे की आशंका है। कारण- कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव है, जबकि केंद्र में मोदी की सरकार विपक्ष की रणनीतियों को धराशाई करने के लिए उपाय तलाश रही है।

