फीस ना जमा करने पर छात्रों को परेशान करने का आरोप का एक स्कूल पर लगा है। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बीजीएस विजनाथन स्कूल पर छात्रों का उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। परिजनों के अनुसार, फीस ना जमा होने कर स्कूल की तरफ से छात्रों को एक अलग कमरे में कई घंटे तक बंद रखा गया।

ग्रेटर नोएडा के स्कूल पर लगा गंभीर आरोप

बीजीएस विजनाथन स्कूल के प्रशासन पर आरोप है कि नर्सरी कक्षा से लेकर सातवीं तक के लगभग बीस बच्चों को दो-तीन घंटे तक कमरे में बंद रखा गया। कारण बताया गया कि उनकी फीस नहीं जमा हुई थी। बताया गया कि बड़े बच्चे तो चुप-चाप कमरे में बैठे हुए लेकिन छोटे बच्चे कमरे में बंद किये जाने पर रो रहे थे।

छात्रों को परेशान करने का आरोप

अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि घंटों तक कमरे में बंद रहने के बाद छात्र परेशान हो गए और रोने लगे। छोटे बच्चे तो जोर-जोर से रो रहे थे लेकिन इसके बाद भी स्कूल प्रशासन का दिल नहीं पसीजा और कमरे का दरवाजा नहीं खोला। एक अभिभावक के बेटी ने अपने पिता को इस बात की जानकारी दी है।

अभिभावक ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने छात्रों को फीस जमा ना करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। अभिभावकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से भी मामले की शिकायत करने की बात कही है। अमर उजाला की खबर के अनुसार, जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा है कि उन्हें इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। शिकायत के आधार पर स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं स्कूल की प्रधानाचार्य ने इस घटना से साफ इनकार करते हुए कहा है कि फीस नहीं जमा होने पर किसी भी छात्र को कमरे में नहीं बंद किया गया था। अभिभावकों का आरोप झूठा है। दूसरी तरफ अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात कही है।