भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कामकाज वाले इंसान को अपने स्कूल का दौर जरूर याद आता है, क्योंकि एक वहीं समय होता है जब जिंदगी को खुलकर बेफिक्री में जिया जाता है। स्कूल लाइफ में पढ़ाई के साथ-साथ मौज मस्ती हर किसी ने की है और एक वहीं समय ऐसा होता है जिसके लिए हम अपने बचपन को याद करते हैं। इसी बात को साबित करने वाला एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसमें एक लड़का बारिश की बूंदों के बीच डांस कर रहा है। इस वीडियो में बच्चे ने कमाल का डांस किया है। उसके डांस मूव्स पर लोग फिदा हो गए हैं।

ऋषि के डांस ने पानी में लगाई आग

वायरल वीडियो में ऋषि कश्यप नाम का यह लड़का बारिश में फिल्म ‘हेरा फेरी’ के ‘जब भी कोई हसीना’ गाने पर डांस स्टेप कर रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि स्कूल यूनिफॉर्म पहने ऋषि का यह डांस सुपरहिट है। उसके कूल स्टेप्स और कॉन्फिडेंस से भरी एनर्जी की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। ऋषि ने अपना यह वीडियो अपनी ही इंस्टाग्राम अकाउंट rish_0104 से शेयर किया है। इस वीडियो को 3 मिलियन (30 लाख) से अधिक लोग देख चुके हैं। ऋषि के कई वीडियो ऐसे हैं जो मिलियन व्यूज वाले हैं।

वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

इस बच्चे के वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है। लोग इसके डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूज़र ने कहा, “बेहतरीन मूव्स,” दूसरे ने कहा, “वह कितना अच्छा डांसर है.” एक यूज़र ने लिखा, “यह बच्चा 90 की पीढ़ी का है, लेकिन गलत पीढ़ी में आ गया। कुछ लोगों ने उसे प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उसकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत करने के लिए कहा है।

यहां देखें वीडियो