सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन पर फैसला सुनाते हुए भाजपा को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने राज्यपाल के फैसले को गलत और असंवैधानिक करार दिया है। कोर्ट ने राज्य में राष्ट्रपति शासन को समाप्त करते हुए अरूणाचल प्रदेश में 15 दिसंबर 2015 से पहले वाली स्थिति कायम रखने के निर्देश दिए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अरुणाचल प्रदेश के पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री नवाम तुकी ने कहा है कि हमें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला है। कोर्ट ने आज देश और इसके संविधान को बचा लिया।ॉ

Read Also:  मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट का तमाचा, अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस शासन बहाल करने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी छाया रहा। यूजर्स ने फैसले के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कईयों ने जहां इसे मोदी सरकार के लिए सबक बताया है तो वहीं कईयों ने इसे पीएम मोदी की ‘तानाशाही’ का खात्मा करार दिया है। नीचे देखें किस तरह मोदी सरकार पर साधा गया निशाना।