तमिलनाडु में पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से राजनीतिक संकट छाया हुआ था। एक ओर AIADMK महासचिव शशिकला ने सभी विधायकों को रिसार्ट में रखा हुआ था, तो वहीं केयरटेकर सीएम पन्नीरसेल्वम का कहना था कि वह इस्तीफा वापस भी ले सकते हैं। ऐसे में लोग समझ नहीं पा रहे थे कि तमिलनाडु का भविष्य आखिर क्या होने वाला है। बहरहाल सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने 21 साल पुराने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला को चार साल की जेल और 10 करोड़ रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। शशिकला चार साल तक जेल में रहेंगी और 6 बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगी। ऐसे में पन्नीरसेल्वम और उनके समर्थक इस फैसले को एक जीत के रूप में देख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस फैसले पर अपने प्रतिक्रिया व्यक्त की और पन्नीरसेल्वम के लिए खुशी जाहिर की। हालांकि अभी तक भी साफ नहीं है कि तमिलनाडु का सीएम कौन होगा, ऐसे में देखिए लोगों ने फैसले पर क्या कहा-

https://twitter.com/Bhakk_Saala/status/831391949219385344

https://twitter.com/Atheist_Krishna/status/831372508980862977

https://twitter.com/Fukkard/status/831391414592245760

उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने शशिकला को निचली अदालत द्वारा दोषी ठहराने के फैसले को बरकरार रखा और उन्हें दोषमुक्त करने के कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को खारिज कर दिया।  सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शशिकला तथा उनके तीन रिश्तेदारों को दोषी ठहराए जाने के बाद पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले पार्टी के दूसरे गुट में हर्ष का माहौल है। डीएमके तथा कांग्रेस जैसी विपक्षी पार्टियों ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है। डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के.स्टालिन ने कहा, “न्याय बरकरार रहा। अब तमिलनाडु के राज्यपाल को राज्य में स्थिर सरकार के लिए कदम उठाने चाहिए।” तमिलनाडु में कांग्रेस प्रवक्ता गोपन्ना ने कहा, “यह ऐतिहासिक फैसला है। 20 वर्षो के संघर्ष के बाद न्याय हुआ।”