महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से पूरे देश में मनाया गया है। कई फिल्म स्टार्स भी महादेव के मंदिर में दर्शन करते और पूजा करते नजर आये। इसी बीच सोशल मीडिया पर अभिनेत्री सारा अली खान ने शिवरात्रि के मौके पर भोलेनाथ की तस्वीर की तो उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। हालांकि सारा अली खान की तारीफ़ करने वालों की संख्या में भी कमी नहीं है।
महाशिवरात्रि पर सारा अली खान ने शेयर की तस्वीर
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के दौरान ली गई तस्वीरों को शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने हर हर महादेव और महाशिवरात्रि लिखा है। कुछ लोगों को सारा अली खान का या पोस्ट पसंद नहीं आया और उन्होंने अभिनेत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@israeel405 यूजर ने लिखा कि मुस्लिम का नाम रखने से ये लोग मुस्लिम नहीं हो जाते, फिल्मी दुनिया वाले का कोई धर्म नहीं, वो लोग अपने में मस्त रहते हैं बेवकूफ लोग हैं। asif__equbal यूजर ने लिखा कि अपना नाम बदल लो। @sufiyan_shaikh.313 यूजर ने लिखा कि सेलेब्रिटी लोगो का कोई धर्म नहीं होता है आज हिंदू कल मुस्लिम ये सब फैन फॉलोइंग के लिए करते हैं।
_khadijah_24 यूजर ने लिखा कि तुम सारा सिंह बन जाओ, सारा अली खान बनना तुम्हारे बस की बात नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि पता नहीं कुछ लोग मजहबी कमेंट क्यों करते हैं? भाई वो उसकी मर्जी है जहां चाहे प्रार्थना करे हमें उससे क्या? muqtar5667 यूजर ने लिखा कि अल्लाह के अलावा किसी और के सामने सिर नहीं झुकाते, हराम है!meermohsin1 यूजर ने लिखा कि इन्हें शर्म आनी चाहिए।
@gkamitabh यूजर ने लिखा कि फोटो शूट है या पूजा, भगवान शिव की और पीठ कर के कौन पूजा करता है? एक यूजर ने लिखा कि नेताओं से अपने आप को हिन्दू प्रेमी दिखाने की बीमारी बॉलीवुड में आ गई है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सारा अली खान की जमकर तारीफ की है। वहीं कई लोगों ने सारा को अपना नाम बदलने की सलाह दी है।