सरकारी स्कूलों को लेकर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है। बीजेपी ने स्कूलों को लेकर केजरीवाल सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से उत्तर प्रदेश के 2 सरकारी स्कूलों की तस्वीर शेयर की है। जिस पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं देने में लगे हुए हैं।
संजय सिंह ने शेयर की तस्वीर
संजय सिंह ने यूपी के 2 सरकारी स्कूलों की तस्वीर शेयर की है। एक सुल्तानपुर की है और दूसरी प्रयागराज की है। उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में जानवर स्कूलों के अंदर घुसे हुए हैं। इन तस्वीरों के साथ संजय सिंह ने सरकार पर कटाक्ष कर लिखा, ‘ सुल्तानपुर के बाद में विद्यालय का निरीक्षण करते अधिकारीगण, प्रयागराज के विद्यालय निरीक्षण में अधिकारियों को मिली भारी कमी अभी भी स्कूल के नाम में इलाहाबाद कैसे लिखा है? इन विद्यालयों की दुर्दशा के लिए सीबीआई जांच कब होगी?’
लोगों की प्रतिक्रियाएं
दीपक विश्वकर्मा नाम के टि्वटर यूजर ने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि और कितना विकास चाहिए अंधभक्तों, अब तो जानवर भी स्कूल जाने लगे हैं। एक अन्य यूज़र कमेंट करते हैं – यूपी के स्कूलों में रेड डालते सीबीआई और ईडी वाले। अमन नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘यूपी में पिछले 4 सालों से प्राथमिक स्कूलों में नए शिक्षकों की भर्ती ही नहीं हुई है, तो विद्यालयों का यही हाल होगा।’
रवि नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि यहां पर बीजेपी की सरकार है इसलिए कोई भी जांच नहीं होगी। राहुल नाम के एक यूज़र ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि बीजेपी वाले इसी को विकास कहते हैं, यहां पर तो राम राज्य ही है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने आम आदमी पार्टी के नेता पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने एडिट करके तस्वीरें लगाई है। अनवर खान नाम के एक यूजर ने पूछा – योगी के अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं क्या?
जुनैद नाम के यूजर कमेंट करते हैं कि बीजेपी के राज में स्कूलों को मजाक बनाकर रख दिया गया है। नवीन यादव लिखते हैं – पूरे उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों का यही हाल बना दिया गया है। संतोष प्रताप नाम के ट्विटर हैंडल द्वारा लिखा गया, ‘ यह कहानी तो पूरे प्रदेश के देश के स्कूलों की है, यहां सीबीआई और ईडी दोनों की भी जांच होनी चाहिए।’ जानकारी के लिए बता दें कि यह तस्वीर कब की है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।