दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने छापेमारी की, तब से आप और भाजपा के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच आप सांसद संजय सिंह ने एक फिल्म का सीन शेयर कर मिथुन चक्रवर्ती पर तंज कसा है। इस फिल्म को मौजूदा राजनीतिक हालात से जोड़कर देखा जा रहा है। 

फिल्म का सीन शेयर कर कसा तंज

संजय सिंह ने जिस फ़िल्म का सीन को शेयर किया है, वो जल्लाद फिल्म का एक भाग है। जिसमें मिथुन चक्रवर्ती एक नेता की भूमिका में हैं और कादर खान ‘अंडरवियर’ को लेकर लड़ाई करते दिखाई दे रहे हैं.। इस पर मिथुन कहते हैं कि झगड़े में मतलब की बात भूल गये।इससे एक बात दिमाग में आ रही है कि जब अंडरवियर की लड़ाई में काम की बात भूल सकते हैं तो क्यों ना जनता को किसी नाजुक विवाद पद लड़ा दिया जाए, इससे वो हमारी गलतियां भूल जाएगी। 

मिथुन फिल्म में आगे कह रहे हैं कि इससे क्या होगा कि वो हमें फिर से वोट देकर कुर्सी पर बैठा देंगे। एक काम करो, चुनाव से पहले दंगा करा दो, धर्म और जाति को आमने सामने खड़ा कर दो। हंगामा खड़ा करवा दो और बाकि का प्लान बाद में समझाऊंगा। इस वीडियो को शेयर कर संजय सिंह ने लिखा है कि मिथुन दा किसकी भूमिका में हैं?

लोगों की प्रतिक्रियाएं

भास्कर झा नाम के यूजर ने लिखा कि विडंबना देखिए मिथुन दा आज कल भाजपा में ही हैं। युवराज सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि अच्छा था संजय सिंह जी, आम तौर पर मैं कहूंगा कि यह शाह हो सकते हैं लेकिन इस संदर्भ में, मेरा कहना है कि मिथुन दा, अरविंद केजरीवाल की भूमिका निभा रहे हैं।

कुणाल शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि वर्तमान स्थिति में सबसे उपयुक्त और सबसे सटीक आम आदमी पार्टी पर बैठ रहा है। अरविंद केजरीवाल मिथुन के रूप में है और मनीष सिसोदिया कादर खान के रूप में, कितनी चतुराई से उन्होंने शराब स्कैम को शिक्षा मॉडल में बदल दिया, फिर मनीष सिसोदिया से संपर्क करने के लिए फर्जी कॉल का दावा कर दिया गया। 

बता दें कि मनीष सिसोदिया इस वक्त सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं। आबकारी नीति में घोटाले की बात कह LG ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। पिछले दिनों सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी भी की थी। इसके बाद से ही आप और भाजपा के बीच जुबानी जंग चल रही है।